मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों पर कई बार राष्ट्रवादी और लिबरल का ठप्पा लगाया जाता है। इसी के आधार पर कई बार उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता है। रविवार को टाइम्स नाउ के ट्विटर अकाउंट से  ऐसे ही कथित लिबरल पत्रकारों के खिलाफ एक ट्वीट किया गया था लेकिन ये बात मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई को पसंद नहीं आई। टाइम्स नाउ के ट्वीटर हैंडल से एक एक ट्वीट किया जा था, जिसमें लिखा था पाकिस्तान के कायर हमारे लोगों को मार रहे हैं, हमारे उपर हमला कर रहे हैं और कुछ लिबरल लीग जमात के कुछ पत्रकार संडे की छुट्टी लेकर बैठे हैं। टाइम्स नाउ पर जम्मू कश्मीर से जुड़ा विशेष कवरेज देखिए। ट्वीट की ये भाषा राजदीप को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा कि, ” और मेरे दोस्त ये एक “न्यूच चैनल” है? क्यों कोई आधा शालीन व्यक्ति को मीडिया में होना चाहिए?.. इसके बाद ये ट्वीट टाइम्स नाउ ने डिलीट कर दिया। इसी ट्वीट पर पल्लवी घोष ने पूछा कि ये  लिबरल लीग क्या है। जवाब में एक दूसरे यूजर्स ने कहा जो अपने कल्चर, विश्वास, सिस्टम की आलोचना करे। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि अब आप न्यूज चैनल को ट्रोल करोगे, सही जा रहे हो। वैसे पत्रकारों में इस तरह का विवाद नया नहीं है। इससे पहले आजतक के राहुल कंवल अर्णब गोस्वामी के लिए सुपारी जर्नलिस्ट जैसे शब्द का प्रयोग कर चुके हैं।