राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते जमकर बयानबाजी हो रही है। टिकट पाने वाले नेता जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं और वहीं टिकट कटने से नाराज नेता और उनके समर्थक नारेबाजी और प्रदर्शन भी करते दिखाई दिए। जयपुर से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को भी विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। हालांकि उनका कई जगहों पर विरोध भी हो रहा है, जिसका वीडियो वायरल है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यवर्धन सिंह राठौर के काफिले के सामने खड़े होकर कुछ लोग काले कपड़े दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। नारेबाजी कर रहे लोगों ने कहा, कर्नल कहना मान लें, बोरिया बांध ले।’ हालांकि नारेबाजी सुनकर राज्यवर्धन सिंह राठौर अपनी गाड़ी से उतरे और विरोध कर रहे लोगों के बीच मिठाई लेकर पहुंच गए।
राज्यवर्धन सिंह राठौर के विरोध में लगे नारे
एक अन्य वीडियो में भी वायरल है, जिसमें राज्यवर्धन के काफिले के सामने खड़े होकर लोगों ने ‘राज्यवर्धन गो बैक, गो बैक’ के नारे लगाए। यहां भी वह अपनी गाड़ी से बाहर आये और लोगों से मुलाकात की लेकिन वह लोगों की भावना देखकर वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि वीडियो झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोकुलपुरा का है।
वीडियो को शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया, ‘राजस्थान में BJP के लोग कांग्रेस से नहीं, बल्कि आपस में ही लड़ रहे। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को BJP ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। जमीन पर स्थिति ये है कि वो अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे।’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के Troll सांसद राज्यवर्धन राठौड़ अब न तो घर के रहे न घाट के, भाजपा कार्यकर्ता ही जगह-जगह उनके विरोध में सड़कों पर उतर आए है।’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यही हालत कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद नजर आएगी, इससे ज्यादा भी रुझान देखने को मिल सकते हैं।’ मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘विरोध राजपाल जी के समर्थन कर रहे हैं और नुकसान राजपाल जी को हो रहा है। झोटवाड़ा के मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को पता है कि यह सब कुछ राजपाल जी की शह से हो रहा है।’ अभिषेक ने लिखा, ‘राज्यवर्धन जी को लेकर आम जनता में जो उत्साह है वो विरोध करने वालों से कई गुना अधिक है। आम वोटर राजपाल जी को नहीं चाहते थे।’
बता दें कि जयपुर ग्रामीण के झोटवाड़ा से भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को उम्मीदवार बनाया है। कहा जा रहा है कि इस सीट से पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजपाल सिंह चुनाव लड़ना चाहते थे, ऐसे में जब उनका टिकट कट गया तो उनके समर्थक अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौर का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि झोटवाड़ा का एक ही लाल, राजपाल, राजपाल।