सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडिये से कांग्रेस पार्टी थोड़ी असहज दिख रही है। दरअसल इस वीडियो में कांग्रेस का सबसे अनुशासित माना जाने वाला संगठन कांग्रेस सेवादल की बैठक में सदस्य राष्ट्रगान के समय आराम से कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस सेवादल में अफरातफरी फैली है। वीडियो के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद कांग्रेस सेवादल के ही किसी कार्यकर्ता ने वायरल किया है। वीडियो में नजर भी आ रहा है कि वहीं बैठा एक कार्यकर्ता वीडियो बना रहा है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये लगभग 15 दिन पुराना है। कांग्रेस का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। आपको बता दें कि जनसत्ता.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के रींगस के खाटूश्याम जी में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसी शिविर में जब मंच पर राष्ट्रगान गाया जा रहा है तो हॉल में बैठे बाकी सारे सदस्य कुर्सी पर ही बैठे हैं। 15 अगस्त पर राष्ट्रगान गाने को लेकर उपजे विवाद के बीच ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
A big Shame: Rajasthan congress members are singing ‘National Anthem’ without standing. #disgusting pic.twitter.com/gUvvCRvxWr
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) August 15, 2017
लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। वहीं कुछ लोग कांग्रेस की आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि इन लोगों का सारा सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी के सामने ही दिखता है।
कांग्रेस की तरफ से अपने बचाव में कहा जा रहा है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उनका कहना है कि इस वीडियो को एडिट करके इसमें राष्ट्रगान डाला गया है।