राजस्थान से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के कुछ सदस्य अस्पताल पहुंच गये और मृतक की आत्मा खोजने लगा। बताया जा रहा है कि किसी तांत्रिक के कहने पर परिजन अस्पताल में मृतक की आत्मा खोने पहुंच गए थे। तंत्र, मंत्र का खेल देखकर अस्पताल में हलचल तेज हो गई और लोग हैरान हो गए कि आखिर ये माजरा क्या है?
राजस्थान के कोटा का है मामला
मामला राजस्थान के कोटा का है, एमबीएस अस्पताल में चित्तौड़ जिले से कुछ लोग शनिवार (3 जून) को आत्मा लेने पहुंच गए। अगरबत्ती और धूप जलाकर आत्मा की तलाश करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ में मटका था। पूछे जाने पर एक शख्स ने बताया कि ये लोग कन्नौज गांव से आए हैं।
बालकिशन कि 3 साल फसले हुई थी मौत
परिवार का एक सदस्य बालकिशन ट्रक चालक था। साल 2020 में बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया था उसे इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वह बच नहीं पाया, उसकी मौत हो गई थी। इसके कुछ समय बाद परिवार में दिक्कतें हुई तो किसी ने कहा कि बालकिशन को मुक्ति नहीं मिली है, वही परेशान कर रहा है।
इसके बाद परिजन एक तांत्रिक के पास गए। तांत्रित ने कहा कि बालकिशन को मुक्ति नहीं मिली है, उसकी आत्मा भटक रही है, उसे मुक्ति दिलानी पड़ेगी। इसके लिए अस्पताल से उसकी आत्मा को लाना होगा। परिवार के कुछ सदस्य आत्मा खोजते हुए कोटा के अस्पताल में पहुंच गये। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह आत्मा लेने कोई पहुंचा हो. अस्पताल में इस तरह कई लोग आते रहते हैं।
हालांकि जब 3 जून को अस्पताल के पास कुछ लोग टोना टोटका करते हुए पाए गये तो इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यही वजह है कई जगहों पर लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि तांत्रिक पैसे ऐठने के लिए परिजनों को गुमराह कर रहा है।