देश भर में लाउडस्पीकर पर मचे बवाल के बीच एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर तीन तारीख तक मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं निकाले गए तो सभी मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। पूरे देशवासियों से राज ठाकरे ने अपील भी की है।

राज ठाकरे ने कहा कि ‘अगर उनको (मुसलमानों को) लगता है कि उनका धर्म, देश और कानून से बड़ा है तो ऐसा नहीं है।’ राज ठाकरे ने कहा कि ‘उनको (मुसलमानों को) उसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो उनको समझ में नही आएगा। सभी देशवासियों से अपील है कि अगर तीन मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतारा गया तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हमें रैली करने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है तो दिन में पांच बार अजान के लिए कौन परमिशन देता है।’

राज ठाकरे ने कहा कि ‘मुस्लिम समाज को समझना चाहिए कि ये कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, ये एक सामाजिक मुद्दा है। बात सिर्फ लाउडस्पीकर की है। मुझे लगता है अब बहुत हो गया अब ये नहीं चलेगा।’ राज ठाकरे के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अर्नाल्ड नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये ३ मई का क्या चक्कर है? तब तक रुकने को बोला है अमित शाह ने तुमको?’ भगत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। महाराष्ट्र की जनता ने पिछले 10 साल से घर बैठाकर रखा इन्ही सब हरकतों के कारण। ये पब्लिक है राज बाबू, सब जानती है!’ विजयता मदान नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने मंदिरो मे दिन भर भक्ति करो, कभी किसी ने आपत्ति नहीं की तो फिर किसी के धर्म को लेकर ऐसी मानसिक सोच क्यों?’

पवन जालान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर हर दिन इनके घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया जाए तो?’ जावेद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जी आइए, आपका स्वागत है। मस्जिद की वजह से हनुमान चालीसा पढ़ने का आपको मौका मिलेगा और हमें सुनने का।’ मोहम्मद फैजल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ना ये सामाजिक मुद्दा है और ना ये धार्मिक मुद्दा है, यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा है।’

आदिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेचारा, जिन यूपी-बिहार वालों को लट्ठ मारकर भागता था, अब उनसे अपील कर रहा है कि एक हो जाओ।’ वसीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमसे कितने बड़े-बड़े आए और चले गये। इससे कुछ लाभ होने वाला नहीं है। एक भी सीट मिलने वाली नहीं है क्योंकि मोदी चाचा है ना।’