महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर काफी वक्त से खींचतान चल रही थी, चुनाव चिन्ह और पार्टी की कमान पर चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया, जिससे उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न धनुष-बाण देने का फैसला किया है। एक तरफ जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया तो वहीं संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे ने भी इशारों ही इशारों में तंज कसा है।

क्या बोले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे?

उद्धव ठाकरे के भाई, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि पैसा गया तो फिर कमा लिया जाएगा लेकिन नाम गया तो कभी वापस नहीं आएगा। इसके साथ ही मनसे के अध्यक्ष लिखा, “बालासाहेब द्वारा दिया गया ‘शिवसेना’ का विचार कितना सही था, आज हम एक बार फिर जानते हैं।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@sam_1647 यूजर ने लिखा कि क्या मैं एक सवाल पूछ सकता हूं? आज मनसे का एक ही विधायक है, कल अगर वह कहने लगे कि मनसे की पार्टी मेरी है, उस पर राज ठाकरे का कोई अधिकार नहीं है… क्या आप मानेंगे? @Konje93 यूजर ने लिखा कि राज ठाकरे जी, आपकी पार्टी का भी अध्यक्ष कोई और हो सकता है क्या? @IrfanSatara यूजर ने लिखा कि एक ऐसा निर्णय लिया गया है जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है, आप संस्था को खरीदकर निर्णय ले सकते हैं, लेकिन राज साहब लोगों के मन को कैसे खरीदेंगे? लोग इतने पागल नहीं हैं कि यह न जान सकें कि आपने यू टर्न क्यों लिया? आपका ट्वीट पढ़कर आज बालासाहेब को भी दर्द हुआ होगा।

@PawarSpeaks_ यूजर ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए, आप भाई के लिए भी खड़े नहीं हो सके, जिसके कारण आप आज मौजूद हैं और जिसके नाम पर आप पार्टी चला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि निश्चिंत रहें, जल्द ही पता चलेगा कि सच्चा कौन है? कठिन समय निश्चित रूप से आता जरूर है लेकिन यही बाघ बनाता है। @prashantsuroshi यूजर ने लिखा कि ठाकरे परिवार को दुखी होना चाहिए था, ठाकरे परिवार के स्वामित्व वाली पार्टी बाजार के स्टालों पर चली गई। जब गांव पर कोई मुसीबत आती है तो पूरा गांव मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाता है लेकिन यहां तो अपने ही खुशी मना रहे हैं।

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि इसकी स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार थी। देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। जबकि कहा गया था कि नतीजा हमारे पक्ष में होगा लेकिन अब एक चमत्कार हो गया है। लड़ते रहो। ऊपर से नीचे तक करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया गया है। हमें फिक्र नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाला साहब ठाकरे के विचारों पर चलने वाली शिवसेना मतलब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. इनको शिवसेना का नाम और चिह्न धनुष बाण मिला है।