रेलवे के बड़े अधिकारी साहब गर्लफ्रेंड से छिपकर चुपके से शादी कर रहे थे, फिर क्या प्रेमिका को कहीं से भनक लग गई इसके बाद वह सीधा मुंबई से लखनऊ उनके घर पहुंच गई और खुलेआम जमकर इतना हंगामा किया कि शादी रोकनी पड़ी। प्रेमिका ने साहब के घर जानकर जमकर बवाल काटा, मामले कीजानकारी होने पर सभी लोग दंग रह गए, विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े साहब को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
प्रेमिका ने इतना हंगामा किया कि बारात गेस्ट हाउस तक भी नहीं पहुंच सकी। लड़की ने बारात नहीं जाने दी और दूल्हे को लेकर थाने पहुंच गई। जिसके बाद रात भर थाने में पंचायत हुई, घटना मोहनलालगंज इलाके का है।
दरअसल, रेलवे के रिटायर्ड अफसर की इंजीनियर बेटी की शादी मोहनलालगंज में रहने वाले रेलवे के क्लास वन अफसर से होनी तय हुई। शनिवार को धूमधाम से तिलक हुआ, रविवार को बारात गेस्ट हाउस में बारात जानी थी। बहुत देर होने पर जब बारात नहीं पहुंची तो वधू पक्ष ने पता लगाया। पता चला कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड मुंबई से सीधा लड़के के घर पहुंच गई और नाटक करना शुरू कर दिया। मौके पर पुसिल बलानी पड़ी।
प्रेमिका और वर पक्ष के लोग थाने गए, इसके बाद लड़की वाले भी कोतलावी गए। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामला सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं, फिलहाल बारात नहीं गई औऱ शादी रुक गई।