रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का मुंमई लोकल ट्रेन में सफर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने यात्रियों से बात की। शुक्रवार को लाखों मुंबईवासियों की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान यात्रियों से बातचीत भी की। वैष्णव दोपहर 2.34 बजे दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से उपनगरीय ट्रेन में सवार हुए और 27 किलोमीटर के सफर के बाद दोपहर 3.18 बजे भांडुप स्टेशन पर उतर गए।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक पुरस्कार समारोह के लिए मुंबई आए वैष्णव अंबरनाथ जाने वाली धीमी गति की लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी कोच में सवार हुए और भांडुप स्टेशन पर उतर गए। एक अधिकारी ने बताया कि वैष्णव गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में एक गणेश मंडल भी जाने वाले हैं।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वैष्णव के ट्रेन सफर के दौरान उनके साथ थे। अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने फरवरी 2022 में दो अतिरिक्त रेल लाइन के निरीक्षण के लिए मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन में सफर किया था और उस सफर के दौरान सड़क किनारे स्थित एक रेस्त्रां में ‘वडा पाव’ खाया था।
देखिए यूजर्स ने क्या कहा-
एक शख्स ने लिखा काश! लोकल ट्रेन के यात्रियों को भी आप अपना परिवार समझते रेल मंत्री जी। रेलवे के अधिकारी अनाथों की तरह व्यवहार तो न करते। एक्सप्रेस ट्रेन को पास देने के लिए चार पांच स्टेशन पहले ही रोक देते हैं। क्योंकि आपकी प्राथमिकता में लोकल ट्रेन नहीं हैं।
अमित कौर ने लिखा है, किसी भी कोच के टॉयलेट में पानी नहीं, ट्रेन नंबर 19308 और मेरा पीएनआर नंबर 2221528612. दूसरे ने लिखा, अब राहुल गांधी अभिनेताओं को काम पर रखेंगे और वह वीडियो बनाकर दावा करेंगे कि टीटी को उनकी जाति के अनुसार काम नहीं मिल रहा है। @iamshubham2796 ने लिखा हम फील्ड में काम करने वाले लोग हैं, आपकी तरह रील और सेल्फी लेने वाले लोग नहीं। सर, जरा 02569 ट्रेन लेट होने पर ध्यान दीजिए प्रतिदिन विलंब जारी है।