Viral Rail Video: ट्रेन की कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, कोई रस्सी से कोच में सीट बना रहा है तो कोई बाथरूम में बैठकर घर जाने के लिए मजबूर हो रहा है। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और रेलगार्ड की तारीफ करेंगे। घटना इटारसी जंक्शन का है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलगार्ड ने जो किया उसे जानने के बाद आप भी उसकी तारीफ करेंगे। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है? इस वीडियो को रेडिट यूजर ने शेयर किया है।

इटारसी जंक्शन के वायरल वीडियो के अनुसार, एक कपल ट्रेन के आगे परेशान खड़े नजर आ रहे हैं। असल में हुंआ यूं कि दंपत्ति कुछ सामान लेने के लिए रेल से नीचे उतरे थे, जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो ट्रेल चल दी थी, वे घबरा गए क्यों कि उनके बच्चे अंदर थे। ट्रेन को जाते देख दंपत्ति की धड़कनें बढ़ गईं, वे चिल्लाने लगे। उनके बच्चे चलती ट्रेन में छूटने लगे थे, यह सोचकर ही माता-पिता की हालत खराब होने लगी। हालांकि तभी किसी ने ट्रेन के आखिरी डिब्बे में मौजूद हरी झंडी दिखाने वाले गार्ड से चिल्लाकर बताया कि उनके बच्चे ट्रेन में छूट गए हैं। इसके बाद गार्ड ने बिना देर किए फौरान ट्रेन की चेन खींच कर गाड़ी रोक दी, इसके बाद कपल दौड़कर ट्रेन में चढ़ गए।

रेलगार्ड की तारीफ कर रहे लोग

वहां मौजूद लोगों ने रेलगार्ड की तारीफ की, वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स गार्ड को हीरो बता रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग रेलगार्ड की समझदारी पर ताली बजा रहे हैं। गार्ड की तारीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि सच में गार्ड ने दिल जीत लिया है। बच्चे का ट्रेन में छूटना बड़ा दुखदाई है, सोचकर की मन सिहर जाता है। बच्चों पर क्या बीतेगी इसकी तो कल्पना मात्र से मन डर जाता है।

कमेंट में लोग रेलगार्ड को सलामी ठोक रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि बहुत बढ़िया काम किया है आपने ‘रेलगार्ड जी, गुडजॉब’। एक अन्य ने लिखा है कि अब पेरेंट्स को सबक मिल गया होगा। जो भी हो रेलगार्ड की समझदारी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।