कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 9 अप्रैल यानी शनिवार को नई दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा भाषण दिया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने राहुल गांधी की तारीफ में ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे।

रागिनी नायक का ट्वीट : रागिनी नायक ने राहुल गांधी की उस बात को लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि सत्ता के केंद्र में पैदा होकर भी, मुझे सत्ता के प्रति कोई आसक्ति नहीं है। इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘है कोई भाजपाई नेता में यह कहने का दम। कांग्रेस के लिए राजनीति का अर्थ सत्ता नहीं सेवा है।’ रागिनी नायक के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

यूजर्स ने किया ऐसे कमेंट्स : ठाकुर साहब नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मुझे लगता है राहुल बाबा सत्ता के केंद्र में पैदा हुए मगर इनके नसीब में सत्ता नहीं है। अंकित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इन्हें सत्ता कैसे ही मिल सकती है। हर चुनाव में हारने के बाद यह हॉलिडे मनाने के लिए इटली निकल जाते हैं। क्या इस तरह से राजनीति होगी? अंजना नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ ऐसी भाषणों पर केवल गुलामी करने वाले लोग ही विश्वास कर सकते हैं।’

पवन चौटाला नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – अगर सत्ता से प्रेम नहीं है तो गांधी परिवार के अलावा किसी और को कांग्रेस का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया जाता है? विष्णु स्वरूप नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि सत्ता की लालसा के बिना ही पिछले 20 सालों से प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रयासरत हैं। राजेश भट्ट ने कमेंट किया, ‘ अगर सत्ता प्रेम नहीं है तो अमेठी छोड़कर वायनाड क्यों चले गए थे? अपनों के बीच ही रहते।’

दिलीप शर्मा नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अमेठी हारने के डर से ही वायनाड भाग गए थे। सत्ता की लोलुपता की वजह से ही अपनों को छोड़कर दूसरी जगह चले गए। अगर सेवा ही करनी है तो राजनीति छोड़ कर समाज के लोगों के बीच आकर रहिए। सुनील पाठक ने लिखा कि फिर भी चुनाव दो जगह से लड़ते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से ही बनाते हैं।