कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अपने हर बयान के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगते हैं। गुरुवार को उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में रैली को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए मंच से गालिब का एक शेर सुनाया। राहुल ने कहा, ”मैं उनका जवाब ग़ालिब की शायरी में देना चाहता हूं: ‘हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है।’ यह शेयर गांधी के ट्विटर अकाउंट पर भी ट्वीट किया गया। यूजर्स ने जब राहुल के अकाउंट से शायरी पोस्‍ट होती देती तो चुटकी लेना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने पूछा कि अगर आप रैली में लाइव बोल रहे हैं तो फिर ट्वीट कौन रहा है। कई यूजर्स ने जवाब देने के लिए शेरों-शायरी का ही सहारा लिया। एक यूजर ने लिखा, ”मैं भी तेरी जवाब शायरी में देना चाहता हूं: ‘एक बार में कर दिया तीन सौ को चवालिस, नही सुधरे तो अगली बार काफ़ी हो टोयोटा क्वालिस”’ एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ”मोहब्बत के सिवा और भी गम है जमाने में फिर भी, राहुल गांधी का नाम सबसे आगे है, मोदी पर इल्जाम लगाने में”

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कसे गए तंज का जवाब देते हुए कहा कि उन्‍होंने (मोदी) उनके (राहुल) सवाल का मजाक उड़ाया है। राहुल ने कहा, ”कल मैंने गुजरात में पीएम मोदी जी से 2-3 सवाल पूछे थे, भ्रष्‍टाचार के बारे में। पीएम के सवाल के जवाब तो नहीं दिए मगर जो सवाल पूछ रहा था उसका मजाक उड़ाया। आप मेरा जितना मजाक उड़ाना चाहते हो उड़ाओ, पर देश के युवाओं के सवालों के जवाब दो।”

ट्विटर पर राहुल के शेर पर लोगों ने दिए ये जवाब:

https://twitter.com/Nevla3/status/811887545286094848

https://twitter.com/Lala_The_Don/status/811887417946996736

https://twitter.com/sanjay2117kumar/status/811877838324465664

https://twitter.com/MANUSHYA3787/status/811879907835846656

राहुल ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा, ”मोदीजी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हुए हैं, आज बैंक के सामने मैंने लोग देखे। मोदीजी वो चोर नहीं ईमानदार गरीब हैं।” राहुल ने आगे कहा, ”हमारे किसान रोज आत्‍महत्‍या कर रहे हैं, हम पीएम के पास ये समस्‍याएं लेकर गए लेकिन उन्‍होंने एक शब्‍द नहीं कहा।”