कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का एक वीडियो शेयर करते हुए जोरदार तंज किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी असली सवाल नहीं लेते, नहीं तो हम सबको शर्मिंदा होना पड़ जाता। कांग्रेस अध्यक्ष ने सिंगापुर की नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनटीयू) के अध्यक्ष सुबरा सुरेश के साथ हुई पीएम मोदी की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही है।

उन्होंने कहा, ‘देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो स्वैच्छिक प्रश्न लेते हैं और जिनका जवाब ट्रांसलेटर खुद पहले से ही तैयार करके रखता है। अच्छी बात है कि पीएम असली सवाल नहीं लेते, नहीं तो यह हम सबके लिए असली शर्मिंदगी की बात होती।’ आपको बता दें कि इस वीडियो में पीएम मोदी एनटीयू के अध्यक्ष के एक सवाल के जवाब में एशिया की शक्ति के बारे में बात करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा जैसे ही बोलना बंद किया जाता है, ट्रांसलेटर उनके जवाब को इंग्लिश में सबके सामने रखना शुरू कर देती है। ट्रांसलेटर द्वारा कुछ इस तरह से जवाब दिया जाता है, जिसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे इस जवाब की तैयारी पहले से ही की जा चुकी होगी।

वीडियो में सुबरा सुरेश द्वारा पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि एशिया के सामने मुख्य रूप से क्या चुनौती है और हम उसे कैसे कम कर सकते हैं। इसके जवाब में पीएम ने कहा, ’21वीं शताब्दी एशिया की है। सबसे बड़ी चुनौती ये है कि हम एशिया के लोग इसे महसूस करते हैं या नहीं करते। सिर्फ कान में सुनकर खुशी हो रही है या फिर हमारे भीतर भी वह भाव जग रहा है कि हां हमें 21वीं सदी को एशिया की सदी बनाकर रहना है। हम दुनिया के और भूभाग से इतने प्रभावित है, क्योंकि सदियों से हमने इस प्रकार की जिंदगी गुजारी है। इसलिए कभी हमें भी नहीं लगता है कि हां अब हमारी बारी है, हम कुछ कर सकते हैं और हमें करना है।’