कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। ग्रीन टीशर्ट पहने राहुल गांधी एक फोटो में एक महिला के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि विदेश यात्रा पर जा रहे राहुल गांधी के साथ दिख रही लड़की है कौन? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सख्त लहजों में जवाब दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई लोगों ने राहुल गांधी, एक पुरुष और एक महिला की फोटो शेयर कर सवाल उठाया है। दावा है कि यह तस्वीर तब क्लिक की गई जब वह उज्बेकिस्तान जा रहे थे। फोटो को शेयर कर लोगों ने सवाल पूछा कि राहुल गांधी के साथ दिख रही ये लड़की कौन है? राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी को ट्रोल करने की भी कोशिश की गई। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया और बताया कि राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहे लोग कौन हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने दिया करारा जवाब
सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, ‘बेवकूफ संघी और ₹2 बीजेपी ट्रोल – मुझे आप पर दया आती है, क्योंकि आपके पास न तो दोस्त हैं और न ही ऐसे लोग हैं जो आपके साथ घूमना पसंद करते हैं। तस्वीर में दिख रहे सज्जन राहुल गांधी के बचपन के दोस्त अमिताभ दुबे हैं और महिला अमिताभ की पत्नी अमूल्या हैं।’ एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने लिखा, ‘तुम लोगों के घर में मां-बहन नहीं है क्या?’

@erbmjha नाम के X अकाउंट से राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर लिखा गया, ‘भारत में चुनावों के बीच राहुल गांधी एक और अचानक गुप्त यात्रा पर गए, इस बार उज्बेकिस्तान की। राहुल के साथ भूरे रंग की शर्ट वाली यह महिला कौन है? भारत के ख़िलाफ एक और टूलकिट की उम्मीद! राहुल गांधी के पास जवाब देने के लिए बहुत कुछ है।’ एक ने लिखा, ‘राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर निकल गए हैं, जरूरी ये नहीं कि किसके साथ गए हैं बल्कि ये जरूरी है कि वो कहां गए हैं और उसके बाद क्या होने वाला है?’
बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने राहुल गांधी को इस फोटो को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। कई लोगों ने पोस्ट डिलीट भी कर दिया। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहा शख्स उनके बचपन का दोस्त है और महिला, दोस्त की पत्नी है।