गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में ‘शराबबंदी’ को फेल बताकर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की। ड्राय स्टेट होने के बावजूद गुजरात में कई बार जहरीली शराब पीकर लोगों के मरने की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शराब को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोजगार की जगह सरकार जहर दे रही है।
गुजरात सरकार पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ” ड्राई स्टेट गुजरात में कल फिर जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर जहरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं, रोजगार की जगह जहर दे रही है सरकार। ये है भाजपा का ‘गुजरात मॉडल’! (Gujarat Model) गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है।” राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शैलेन्द्र चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी का मॉडल, विनाश का मॉडल, कांग्रेस का मॉडल भाईचारे और विकास का मॉडल! @aryanti95297822 यूजर ने लिखा कि 8 दिसंबर के बाद कोई कांग्रेसी नहीं दिखेगा गुजरात में क्योंकि इनका कोई मुद्दा सही नहीं है, इस बार तो गुजरात के लोग पिछली बार दी हुई सीटें भी छीन लेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल की तरफ से लिखा गया कि मोदी का गुजरात मॉडल सिर्फ शराब और ड्रग्स का मॉडल बन गया है। जहां एक ओर हजारों करोड़ के ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं, वहीं शराब से कई लोगों की मौतें हो रही हैं।
@Sirr_Caustic यूजर ने लिखा कि सरकार ने शराब बंद किया, पीने वाले गलत तरीके से शराब बना रहे हैं और पी रहे हैं। सरकार जहर नहीं दे रही है। हां, इस घटना को नहीं रोक पाने के लिए सरकार पर प्रश्न उठना चाहिए। @KewalaJoshi4 यूजर ने लिखा कि राहुल जी, आपने राजस्थान में विधानसभा चुनावों के समय बोला था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही किसानों के ऋण माफ किए जायेंगे। आज 4 साल हो गये हैं किसी भी किसान का कोई ऋण माफ नहीं किया गया ।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra, Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहुंच चुकी है। 30 नवंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , गुजरात प्रचार करने के लिए जाने वाले थे लेकिन वह नहीं गए। खबरों की मानें तो वह 30 नवंबर को विश्राम करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि 21 नवंबर को राहुल गांधी ने सूरत और राजकोट में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था।