महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के समय राहुल गांधी अचानक एक दुकान के अंदर घुस गए। उन्हें अचानक सामने देख दुकानदार हैरान रह गया। राहुल गांधी बिना बताए चुपके से दुकान के अंदर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर लजीज पोहे का लुफ्त उठाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान के बीच नागपुर के प्रसिद्ध ‘तरी पोहा’ का लुत्फ उठाया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी शाम को वर्धा रोड स्थित श्यामजी रामजी पोहेवाले के यहां पहुंचे और पोहा बनाने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी बिना बताए इस रेस्तरां में गए और युवाओं के एक समूह से किसानों, संविधान और बेरोजगारी के मुद्दों पर बातचीत की। राहुल गांधी चुनावी दौरे पर थे।
इस दौरान उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के लिए चंद्रपुर के चिमूर और अमरावती के धामनगांव रेलवे में जनसभाएं कीं। गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में नांदेड़ में चुनावी रैली के बाद सड़क किनारे एक दुकान पर गन्ने का रस पीते हुए स्थानीय महिलाओं से बातचीत की थी।
देखें घटना का वीडियो वायरल-