गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार यानी 21 नवंबर को सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वह हिंदी में बोल रहे हैं और उनके बगल में खड़ा एक शख़्स ट्रांसलेट कर रहा है। जो बाद में कहता है कि हिंदी में ही चलेगा। इस बार वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी भाषण दे रहे हैं। इस दौरान वह अपनी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा, “जब मैं छोटा बच्चा था तो मेरी दादी ने एक किताब दी थी। इसमें बहुत चित्र थे। वह मुझे बहुत पसंद थी।” राहुल गांधी की इसी हिंदी को कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी गुजराती में बता रहे थे।

जानिए पूरा मामला?

गुजराती में ट्रांसलेट कर रहे भरत सिंह सोलंकी कुछ देर बाद ही असहज दिखाई देने लगते हैं। जिसके बाद वह कहते हैं कि आप हिंदी में बोलिए, आपकी हिंदी यह सभी समझते हैं। जिस पर राहुल गांधी पूछते हैं, “अच्छा आप नहीं करना चाहते हैं।” जिसके बाद भरत सिंह सोलंकी माईक छोड़कर आगे चले जाते हैं।

बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी (BJP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि इसके आगे हम और क्या कहें? जिसके जवाब कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)ने कमेंट किया, “किसी ने वीडियो देखकर पूछा क्या हुआ? मैंने कहा, तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर हिल गए हैं भाजपाई। मेरी संवेदनाएं।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि भरत भाई सोलंकी ने भी कम से कम ट्रांसलेशन में राहुल जी का साथ छोड़ दिया। पत्रकार मिलिंद कमेंट किया, “राहुल गांधी के भाषण में गुजराती अनुवाद बीच में बंद कर दिया गया। अनुवादक ने कहा कि आपकी हिंदी लोग समझते हैं। वैसे गुजरात में भाषणों का हिंदी से गुजराती अनुवाद कम से कम मैंने तो कभी नहीं सुना?” जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर लोग इस वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि क्या कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है?