उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर कांग्रेस को उम्‍मीद है कि वह सत्‍ता का सूखा खत्‍म कर सकेगी। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी वोटिंग से पहले, सीएम अखिलेश यादव के साथ मिलकर रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। मंगलवार को दोनों ने यूपी के मेरठ में रैली की। अब तक केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे राहुल ने यहां भी उन्‍हें निशाने पर लिया। राहुल ने मोदी के ‘आंधी’ वाले तंज का जवाब देते हुए कहा, ”जैसे ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिलाया, एक सेकेंड बाद यूपी में आंधी आ गई। ये हवा अब जाकर नरेंद्र मोदी जी को, बीजेपी को, मायावती जी को यूपी में हराने का काम करके दिखाएगी।” पीएम मोदी ने 5 फरवरी को अलीगढ़ की चुनावी रैली में अखिलेश के कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘यूपी में भाजपा की आंधी चल रही है। जब आंधी तेज होती है तो छोटी उमर का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पाता, इसलिये वह कोई सहारा ढूंढता है। इस बार भाजपा की आंधी इतनी तेज है कि यहां के मुख्यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं। वह और लोगों को पकड़ने में लगे हैं, लेकिन यह आंधी उनको ना टिकने देगी, ना बचने देगी।’

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को दिए गए जवाब का एक हिस्‍सा उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्‍ट किया गया। इसमें लिखा गया, ”जैसे ही Congress-SP ने हाथ मिलाया, UP में आंधी आ गयी, और यह हवा मोदीजी और मायावतीजी को हरा देगी।’ इसपर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं। ऋषिता ने कहा, ‘जैसे ही Congress – SP ने हाथ मिलाया , UP में आँधी ही नही, बल्कि पूरे उत्तर भारत में भूकंप आ गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक मिसाइल है राहुल गांधी नामक, जो लॉन्च ही नही हो रही है।’

https://twitter.com/rishitakod/status/828881209497382917

https://twitter.com/taz_brass/status/828879637224837120

https://twitter.com/KumarvishwasAAP/status/828878921269706752

कई यूजर्स ने राहुल को उनके ‘भूकंप’ लाने वाले पुराने बयान की याद दिलाई। जयेश ने कहा, ”सुने है दिल्ली में भूकंप आया है? पप्पू ने फिर अपनी जेब फाड़ के कुछ बोला क्या?” एक यूजर ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा, ”200 साल पुरानी पार्टी को करीब 25साल पुरानी पार्टी के Under में चुनाव लड़ना पड़ रहा है, इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी पप्पू।”

देखिए यूजर्स के रिएक्‍शन:

https://twitter.com/princejayesh29/status/828884215232077825