कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी के बहाने कांग्रेस छोड़ चुके नेताओं पर भी हमला बोला है। इसमें असम के सीएम और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी शामिल है। राहुल गांधी द्वारा निशाने पर लिए जाने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने जवाब दिया तो कांग्रेस नेता भड़क गई। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा है कि आप अपना पता दीजिये, मैं आपको पसंदीदा बिस्किट भेजूंगी।

सुप्रिया श्रीनेत ने किया ट्वीट

राहुल गांधी को जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने अब मामले को कोर्ट में देखने की बात कही थीं। इस पर कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि हिमंत ‘लुई बर्जर’ सरमा, अपनी खोखली धमकियां अपने तक ही रखें और मुझे अपना पता भेजें। मैं आपके पसंदीदा बिस्कुट आपको भेज दूंगी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@iampramodmishra यूजर ने लिखा कि आप देश के एक महत्वपूर्ण राज्य के सीएम का पता नहीं जानती हैं? तो ये है आपका दावा भारत को जानने और समझने का? @iNishant4 यूजर ने लिखा कि जिस तरह हिमंत जी कांग्रेस और शहजादे का पर्दाफाश करते हैं वो काबिले तारीफ है और यह सुप्रिया जी की तरह हताशा दिखाने पर मजबूर करता है। @PramanickKeyur यूजर ने लिखा कि आपकी भाषा के माध्यम से आपकी नफरत दिखाई दे रही है। कांग्रेस की 2024 की अंतिम डूबती कहानी में आप बड़ी भूमिका निभाएंगे।

@BadnamShayar1 यूजर ने लिखा कि इस प्रकार की भाषा और ऐसे ट्वीट के आधार पर यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले 100 सालों में भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी । राहुल गांधी भी धीरे धीरे सुप्रिया श्रीनेत की भाषा शैली मे ट्वीट करने लगे हैं। @OfficeOfDGP यूजर ने लिखा कि राजनीति को एक मिनट के लिए किनारे कर दें, एक प्रवक्ता को एक मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा बोलनी चाहिए क्या? एक यूजर ने पूछा कि हिमंत दा से इतनी नफरत क्यों? क्या यह उनके हिंदू झुकाव या उनके सरमा उपनाम के कारण है? क्या यह उनकी असमिया पहचान के कारण है? क्या यह उसके क्षेत्र- उत्तर पूर्व के कारण है?

बता दें कि अडानी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी की तरफ से हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी लिया गया था, जिस पर जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि “यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहां छुपाया है? आपने ओतावियो क्वात्रोची को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकला। हम आपसे कोर्ट में जरूर मिलेंगे।”