नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED द्वारा हुई पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 15 जून यानी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो में देखा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी से पेश आ रही है। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के बीच बहस हो गई।

दरअसल, ED के मामले पर चर्चा ‘आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम हल्ला बोल रहे हो रही थी। रागिनी नायक ने इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी उनके ही कार्यालय जाने से क्यों रोक रहे थे? उन्होंने यह भी कहा कि इसका जवाब गौरव भाटिया नहीं देंगे, वहां पर धारा 144 लगाई गई।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रागिनी नायक ने कहा कि वहां पर विधायकों और सांसदों को क्यों दिल्ली पुलिस के लात घूसों से नवाजा जा रहा है? क्यों कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े खींचकर सड़कों पर घसीटा जा रहा है। उन्होंने अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि मेरे हाथ में भी खरोंच लगी हुई है, यह सब इसलिए किया जा रहा क्योंकि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं।

गौरव भाटिया ने दिया ऐसा जवाब : बीजेपी प्रवक्ता ने रागिनी नायक को जवाब देते हुए कहा कि यहां पर मेरे सवालों का उत्तर नहीं दिया जा रहा है। इस हिसाब से माना जाए तो गांधी परिवार भ्रष्टाचारी है। गौरव भाटिया ने आगे तंज कसते हुए कहा कि जब कोई राहुल गांधी से कानून पढ़कर आता है तो उसे कुछ भी समझ में नहीं आता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर नहीं लगता है कि गलत किया जा रहा है तो सर्वोच्च न्यायालय जाकर इस जांच पर रोक लगवा सकती हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग अपने प्रदेश के बजाय दिल्ली में बैठे हुए हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के मुख्यमंत्री दिल्ली में क्या कर रहे हैं? इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ही पैसा इस मामले में लूटा गया है।