कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट पर भड़क गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गप्पू’ को खुश करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे अंधभक्त।

दरअसल सांसद राहुल गांधी ने वैक्सीन के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि काम की बात सिर्फ एक – वैक्सीन की कमी खत्म करो। बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं। उनके इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “पप्पू” कब वैक्सीन लगवाएगा? या “भटकाना, भ्रमाना, भय, भ्रम का भौकाल” ही है पप्पू की प्रतिरोधक क्षमता?

उनके इसी ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि  ‘गप्पू’ को खुश करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे अँधभक्त । ‘बक-वी’ साहब, कोरोना होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीन नहीं लगवायी जा सकती। दिया, ताली, थाली, घंटी, मोबाइल लाइट से ले कर। गोबर लेप, भाभी जी के पापड़, Dark Chocolate और Coronil तक। भ्रम फैलाने का बीड़ा संघी और भाजपाइयों ने ही उठाया है।

मुख्तार अब्बास नकवी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इस बार भी संघी भाजपाईयों ने शुरूवात की है,अब इन्हें इन्हीं की भाषा में जबाव देते वक़्त मत सोचिएगा की लोग क्या कहेंगें, लोग भी जान चुके हैं कि “भाषा की मर्यादा” पहले संघी ही पार करते हैं, हम कॉंग्रेस ज़न तो मात्र सही सलामत उन्हें घर तक छोड़ कर आते हैं। चलिए इन्हें इनकी औकात दिखाइए।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनते ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कुछ नहीं तो अपने पद को ही याद कर लेते। आप भारत सरकार में मंत्री हैं मुख्तार अब्बास नकवी जी, 2 रूपल्ली के ट्रोल नहीं। कितना गिरेंगे साहब की नज़र में उठने के लिए’? @Ravindr32630697 टि्वटर हैंडल से उनकी भाषा पर सवाल उठाते हुए लिखा के, ‘सर आप सीनियर मंत्री है ऐसी भाषा शोभा नही देती यह अटल जी ओर आडवाणी जी की पार्टी है। जिसमें बहुत बहुत बड़े नेता हुए है उनकी भाषा आप देखो।

एक टि्वटर यूजर ने उनको ट्रोल करते हुए लिखा कि भाषा देखिए इनकी। ये है हमारे यूनियन मिनिस्टर। ये बनाएंगे विश्व गुरु देश को, खुद तो ढेले भर का ज्ञान नहीं है। यही भाषा सिखाएंगे ये हमारे नौजवान को , इससे अच्छी भाषा तो हमारे गाँव में चौक पर खरे लफंगे का होता है। खुद तो इन्होंने अपने मिनिस्ट्री में ढेले भर काम भी न किया है।

@AJAYPAT77022431 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये बोल कर आपने साबित कर दिया की “आप ही वाकई पप्पू हैं”। इतना भी गया नहीं के कोरोना की चपेट में आ चुके व्यक्ति को कम से कम 3 महीने वैक्सीन नहीं लगवानी? वैसे ये मंदबुद्धि वाली खूबी सिर्फ आपमें है या पूरी पार्टी।