आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर सोशल मीडिया का बाजार गर्म है। हाल में ही दोनों को एक साथ देखा गया। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों को ट्वीट कर बधाई दी। इस ट्ववीट के बाद से कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। ऐसे में राघव चड्डा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी शादी के सवाल पर जवाब देते नजर आ रहे हैं।

राघव चड्ढा से किया गया था ऐसा सवाल

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान राघव चड्ढा से सवाल किया गया था,’लड़कियों के बीच आप बहुत पॉपुलर हैं, आप डायनमिक रोल में हैं। आपको हमने संसद में बहस करते भी देखा और थोड़ा बहुत मॉडलिंग करते हुए भी देखे गए। ये सब कैसे मैनेज कर लेते हैं?’ इसके जवाब राघव चड्ढा ने बताया था कि पारिवारिक दबाव में उन्हें मॉडलिंग करना पड़ा था। उनके मामा फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने मॉडलिंग के लिए मजबूर किया था। कोई दिलचस्पी न होने के बावजूद भी उन्हें रैम्पवॉक करना पड़ा। वह खुशी से ऐसा नहीं करना चाहता था।

शादी के सवाल पर दिया था ऐसा जवाब

शादी कब कर रहे हैं? इस सवाल पर राघव ने तेजी से ठहाका लगाते हुए कहा कि शादी जल्दी ही कर लेंगे। इसके उन्होंने कहा था, ‘जैसे ही मेरी मां मेरे लिए कोई अच्छी लड़की ढूंढ देगी, वैसे ही मैं शादी कर लूंगा।’ इस पर पत्रकार ने कहा कि आपके इस जवाब से पता चलता है कि आपने अभी तक किसी लड़की का नाम तय नहीं किया है। अब परिणीति के साथ राघव का नाम जुड़ा तो सोशल मीडिया पर उनका यह पुराना वीडियो वायरल होने लगा।

परिणीति चोपड़ा का भी यह वीडियो वायरल

परिणीति चोपड़ा का भी एक शादी से जुड़े सवाल पर दिए गए जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, परिणीति चोपड़ा एक इंटरव्यू के दौरान कहती नजर आ रही हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी।

वह कहती हैं कि प्रॉब्लम यह है कि मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती। बहुत सारे अच्छे विकल्प हैं लेकिन मैं कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती।

जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा को बीते दिनों राघव चड्ढा के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था। जिसके बाद इन दोनों की शादी की चर्चा तेज हो गई है। वहीं, राघव से जब परिणीति चोपड़ा से हुई मुलाकात को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि राजनीति पर सवाल कीजिये, परिणीति नहीं। हालांकि, इस बारे में एक्ट्रेस ने कुछ भी नहीं कहा है।