Viral Video: सांप जैसे जीव को देखकर अधिकतर लोगों को डर लग सकता है, जहरीले सांपों के अलावा अजगर भी काफी खतरनाक होता है। अजगर इतना विशाल होता है कि वह किसी इंसान या जानवर को भी अपना शिकार बना सकता है, अपने से बड़े जीव को भी निगल सकता है। ऐसे में सोचिए किसी व्यस्त सड़क पर अचानक विशाल अजगर निकल आए तो, वह भी आती-जाती गाड़ियों और पैदल चल रहे लोगों के बीच तो कैसी स्थिति होगी।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी जान हलक में आ सकती है, किसी का भी गला सूख सकता है। ‘पॉल्युशन की वजह से मेरे बेटे की हुई सर्जरी’, झकझोर कर रख देगा एक मां का वायरल वीडियो
असल में, वायरल वीडियो में एक काफी बड़ा अजगर अचानक सड़क पर रेंगने लगता है। वह सड़क पार कर रहा है, उसे देखकर लोग चिल्लाने लगते हैं। सड़क पर गाड़ियां रुक जाती हैं। लोग उसे बिना छेड़े चुपचाप उसके वहां से जंगल की तरफ जाने का इंतजार करते हैं। वीडियो में सड़क पर लोगों का और अजगर को देखा जा सकता है।
अजगर, बीच सड़क पर है और धीरे-धीरे आगे रेंगकर जा रहा है। वह फिर एक सड़क से दूसरी सड़क पर आता है धीरे-धीरे रोड क्रास करके झाड़ियों में चला जाता है। हालांकि इतने बड़े अजगर को अपने आस-पास देखकर लोग सहम जाते हैं। यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है, लोगों ने इस वीडियो पर काफी कमेंट किया है। तालाब के किनारे आराम से पड़ा हुआ था शेर का पूरा परिवार, तभी पानी में हुई हलचल और सामने आया ऐसा जीव, डर के मारे भाग गए वनराज, Viral Video
आप भी देखें यह वीडियो-
