Python Viral Video: सांपों से दूरी भली… सोशल मीडिया पर सांपों के इतने खतरनाक वीडियो वायरल होते हैं कि हर कोई यही चाहता है कि इनसे कभी पाला न पड़े। हालांकि कई वाडियो ऐसे वायरल होते हैं जिनमें कुछ में देखा जाता है कि सांप गांवों में या किसी के घरों में निकल आते हैं। कुछ वीडियो में सांपों का रेस्क्यू किया जा रहा होता है तो कुछ में खतरनाक विशाल सांप अजगर किसी जानवर को निगल रहा होता है। अजगर में इतनी क्षमता होती है कि वह बड़े जानवरों और इंसानों को भी निगल जाता है। इसके अलावा कोबरा सांप भी काफी जहरीला होता है। फिलहाल एक विशाल अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी भी रूह कांप जाएगी।
इस वायरल वीडियो में एक शख्स अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इस समय वह लापरवाही बरत रहा है, वह अजगर को हल्के में ले रहा है, तभी सांप कुछ ऐसा करता है कि उसके होश ठीकाने आ जाते हैं। सांप उसे पैरों से लेकर हर तरफ से जकड़ लेता है। वह लगभग उसके चेहरे को काटने वाला होता है, या निगले वाला ही होता है कि शख्स के पसीने छूट जाते हैं औऱ वह सांप से बचने के लिए तरकीब लगाता है। यह शख्स एक्सपर्ट है तभी सांप के चंगुल से बच जाता है वरना कोई आम इंसान तो अजगर की पकड़ से ऐसे बाहर नहीं निकल पाता। वीडियो देखने के बाद किसी की भी धड़कनें तेज हो जाएंगी।
वायरल वीडियो को शख्स ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, शुरू में तो यह हंस रहा है मगर बाद में इसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘यह वाकई कमाल है, आपको किसी चीज की आदत हो सकती है हालांकि मैं हैरान हूं कि मैं कैसे ऐसी लापरवाह हो सकता हूं, मैं हमेशा अलर्ट रहता हूं…इतने विशाल अजगर को पकड़ने में कोई गलती नहीं कर सकते अगर मैं इसे तरीके से हैंडल नहीं करता तो यह मेरे मुंह पर अटैक कर सकता था’। अजगर ने शख्स को जकड़ लिया है और उसे अपना शिकार बनाने की फिराक में है। इस वीडियो को अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वहां 50 हजार से अधिक ने लाइक किया है। हमारी सलाह है कि कमजोर दिलवाले इस वीडियो को न देखें-