रियो ओलंपिक 2016 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वालीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। लेकिन रविवार (28 अगस्त) को हुई उस मुलाकात से पहले वह कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिसके लिए उन्हें वक्त नहीं मिला और उनके दिल की हसरत दिल ही में रह गई। अपनी उस इच्छा का जिक्र पीवी सिंधू ने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज में किया। फोटोज में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेसलर साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, शूटर जीतू राय और खेल मंत्री विजय गोयल के साथ खड़ी हैं। दरअसल, पीवी सिंधू पीएम मोदी से मिलने से पहले अपनी ड्रेस बदलना चाहती थीं लेकिन वक्त की कमी के चलते वह ऐसा नहीं कर पाईं। इसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया। पीवी ने लिखा, ‘काश मेरे पास कपड़े बदलने का वक्त होता। लेकिन एयरपोर्ट पर मैं काफी जल्दी में थी।’

इंस्टाग्राम पर पीवी की इस ख्वाहिश को उन्हें विश कर रहे लोगों ने भी देखा। ऐसे में लोगों ने उन्हें निराश ना होने के लिए कहा। एक ने लिखा, ‘बधाई हो सिंधू, तुमने क्या पहना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात यह है कि तुमने देश का नाम रोशन किया है।’

इस मुलाकात वाले दिन ही पीवी सिंधू को रेसलर साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, शूटर जीतू राय के साथ खेल रत्न से सम्मानित किया गया। चारों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया था। इससे पहले, पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर और पीवी सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को सचिन तेंदुलकर द्वारा BMW भी दी गई थी।

Read Also: पीवी सिंधू ने ठुकराया डिप्टी CM का ऑफर, गोपीचंद मेरे लिए बेस्ट कोच