Couple Viral Video: कहते हैं कि अगर प्यार सच्चा हो, तो मीलों की दूरियां भी फीकी पड़ जाती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही प्रेम कहानी (Love Story) चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने साबित कर दिया कि ‘लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ (Long Distance Relationship) केवल धैर्य और भरोसे के दम पर सफल हो सकते हैं।

बिना बताए प्रेमिका से पहुंच गया मिलने

9 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद, एक पंजाबी लड़के ने अपनी प्रेमिका को जो सरप्राइज दिया, उसने इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार यह कपल पिछले 9 सालों से एक-दूसरे से दूर अलग-अलग देशों में रह रहा था। इतने लंबे समय तक सिर्फ वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए रिश्ता निभाना आसान नहीं था। लेकिन प्रेमी ने ठान लिया था कि उनकी मुलाकात यादगार होगी।

घर में जगह नहीं है… वृद्धाश्रम की दहलीज पर आंसू पोंछती बेबस मां, छोड़ने आई बेटी की बेरुखी का Viral Video देख पसीज जाएगा दिल

ऐसे में लड़के ने बिना बताए प्रेमिका के शहर पहुंचने का प्लान बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक लहंगे के शॉप पर ड्रेस ट्राय कर रही है, तभी पीछे से उसका पार्टनर अचानक सामने आ जाता है। पहले तो लड़की को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उसे अहसास हुआ कि यह कोई सपना नहीं हकीकत है, वह फूट-फूटकर रोने लगी और अपने पार्टनर को गले लगा लिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस भावुक मुलाकात का वीडियो अब हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे पंजाबी रोमांटिक गाने ने इस पल को और भी फिल्मी बना दिया है। वीडियो में शख्स को दुकान में इंटर करने से पहले यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पापा ने कहा था कि एक मिसकॉल पर तुम अंदर आ जाना और वो मिस कॉल आ गया है।

100 KM सफर करके ड्यूटी जाने का टीचर ने खोला राज, दिखाया क्यों नहीं ले पा रहे ट्रांस्फर, हैरान कर रहा Viral Video

सच्चे प्रेम और इंतजार को दिखाने वाले इस वायरल वीडियो को यूजर्स ने खूब प्यार दिया है। कमेंट सेक्शन में वो कपल को शुभकामनाएं और उनके लिए दुआएं मांगते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “9 साल का इंतजार! आज के दौर में जहाँ रिश्ते 9 दिन नहीं टिकते, वहां यह कहानी मिसाल है।” दूसरे कमेंट में लिखा था : “उनकी आंखों के आंसू बता रहे हैं कि उन्होंने इस पल के लिए कितनी दुआएं मांगी होंगी।”

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – वाहेगुरु आप दोनों को हमेशा खुश रखें। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक बड़ा प्यारा मैसेज दिया है – अगर दोनों ओर से प्यार, सम्मान और समर्पण हो तो रिश्तें सालों तक चलते रहते हैं। अगर भावनाएं सच्ची हों तो यह जरा भी मायने नहीं रखता कि आप साथ रह रहे हैं या दूर।