Dance Viral Video:’मुकाबला’ गाने पर प्रोफेसर ने कॉलेज में ऐसा डांस किया है कि इसका वीडियो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। गाने के एक-एक बोल पर हर स्टेप देखने लायक है। प्रोफेसर डांस करने में इतना मस्त हैं कि स्टेप करते हुए ही वे अपने जूते निकाल कर फेंक देते हैं। शायद जूतों की वजह से उन्हें डांस करने में दिक्कत हो रही थी।

जीने के लिए करना पड़ता है! बारिश में भीगते हुए सड़क पर सब्जी बेच रहीं बुजुर्ग अम्मा, चेहरे पर मुस्कुराहट; Viral Video कर रहा भावुक

डांस के प्रति प्रोफेसर का जुनून देख लोगों का मन खुश हो गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर professor_pushparaj नामक यूजर ने शेयर किया है, डांस करना प्रोफेसर की हॉबी है। इस वीडियो को अब तक सात मीलियन से अधिक लोगों ने देखा है। कई लोगों ने तो डांस देखकर हैरानी जताई है क्योंकि ऐसा डांस सिर्फ प्रोफेशलन ही कर सकते हैं। अपने डांस के कारण प्रोफेसर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, कॉलेज में जब भी कोई फंक्शन होता है छात्रों की तरफ से पहले ही डांस की डिमांड हो जाती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ जो हुआ वो किसी के साथ न हो, ऑफिस से घर लौटते ही हुई मौत, चप्पल के अंदर छिपे कोबरा ने डसा

इस वीडियो को एक छात्र ने शेयर किया है, छात्र ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हमारे प्रोफेसर का एक और धमाकेदार प्रदर्शन। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है। एक ने लिखा है भाई गलत पेशा चुन लिया। प्रोफेसर एकदम माइकल जैक्शन। एक ने पूछा है कि भाई कॉलेज का पता दे दो। एक महिला ने लिखा है, उफ़्फ़्फ़ जिस तरह से उसने दूसरा जूता निकाला। सेमा स्टाइलईईईई… ब्रो को डांसर बनना है, लेकिन शिक्षक बन गए हैं। पेशे से प्रोफेसर, जुनून से डांसर। एक अन्य ने लिखा है आप कितना आत्मविश्वास से प्रदर्शन करते हैं। आपको प्रोफेसर का डांस कैसा लगा।

नीचे देखें वायरल वीडियो-