प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साइकिल वाले बयान पर राजनैतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर पलटवार किया वहीं जब इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं फिजूल की बातों का जवाब नहीं देती। उनके इस जवाब पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा।
दरअसल प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के विषय पर समाचार एजेंसी ANI से बात कर रही थी। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि पीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है? इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ इस तरह की फिजूल की बातों का जवाब मैं देना ही नहीं चाहती हूं, क्योंकि मैं समझती हूं कि यह फिजूल की बातें हैं।’
उनके इसी बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा – आतंकवाद फ़िज़ूल की बात कहना देश रक्षा और सुरक्षा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बलिदानी सुरक्षा बलों का और हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के घावों में नमक डालने का काम किया है श्रीमती प्रियंका गांधी जी आपने इसके लिए देश माफ़ नहीं करेगा। यूपी डिप्टी सीएम द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन – पवन चौहान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि प्रियंका गांधी भी फिजूल में इस बार उत्तर प्रदेश में घूम रही हैं। यहां टहलने पर इनको कोई भी फायदा होने वाला नहीं है। सूरज नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि जिन्हें आतंकवादियों की बात करना फिजूल की बात लग रही है, उन्हीं के दादी और पिता को आतंकियों ने गोलियों से भून दिया था। जसवंत रावत नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘ इसीलिए जनता आपको फिजूल की पार्टी समझकर वोट नहीं देती है।’
चौहान नाम की एक टि्वटर हैंडल से केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए लिखा गया कि प्रधानमंत्री ने साइकिल को आतंकवाद से जोड़ा। उस पर आप जवाब नहीं देंगे? मृणाल नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ जब आतंकवाद फिजूल की बात है तो इनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकारी पैसे की फिजूलखर्ची क्यों की जाती है?’ जानकारी के लिए बता दें कि पीएम ने हरदोई की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि मैं हैरान हूं कि ये आतंकी धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते थे?