प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बच्चों के साथ मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं। बच्चों के साथ पीएम मोदी जल्द ही घुल मिल जाते हैं। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह दो बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी दो बच्चों का सिर पकड़कर एक दूसरे से लड़ा रहे हैं और उनके माथे पर सिक्का चिपका रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी ने एक परिवार से मुलाकात की थी। परिवार के साथ दो बच्चे भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने बच्चों को खुश करने के लिए उनके साथ खेलना शुरू किया। पीएम ने पहले दोनों बच्चों का सिर पकड़कर टकराना शुरू कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने माथे पर सिक्का चिपकाने की ट्रिक भी समझाई।
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री का यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा गया कि बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं मोदी जी।” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘विपक्ष के साथ खेलने के बाद अब मोदी जी बच्चों के साथ खेल रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘वह सबके साथ बहुत अच्छे हैं.. चाहे उम्र कोई भी हो। जैसे एक बच्चा बच्चों के साथ, और एक बुद्धिमान व्यक्ति बुजुर्गों के साथ।’
श्लोक सिंह ने लिखा, ‘जो इंसान बच्चों से इतना प्रेम करते हैं। वो भारत से कितना प्रेम करते है ये हम सोच भी नहीं सकते हैं।’ इमरान चौहान ने लिखा, ‘बच्चों का कान मरोड़ना चांटा लगाना ये कैसा प्यार है भाई, इस तरह का प्यार पहली बार देखने को मिल रहा है वो भी मोदी जी से।’ एक ने तंज कसते हुए लिखा, ‘मोदी जी बता रहे हैं कि किस तरह रुपया गिरता जा रहा है।’
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए हो। बच्चों के आस पास देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके हंसी मजाक करते नजर आते हैं। अब उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे शेयर कर उन्होंने लिखा कि हमारे नौजवान दोस्तों के साथ बिताये गए कुछ अच्छे पल।