भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। सिडनी में खेले गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा, जिसके बाद सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम की जीत के साथ उसे बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी। लेकिन प्रीति जिंटा अपने ट्वीट में एक गलती कर गईं, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने प्रीति जिंटा की लताड़ लगा दी।
दरअसल प्रीति ने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियन टीम बनने पर भारतीय टीम को बधाई। जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने शानदार नेतृत्व किया।’ हालांकि प्रीति इस ट्वीट में गलती ये कर गईं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी है ना कि टेस्ट मैच जीतने वाली। प्रीति की इस गलती पर तुरंत ही ट्विटर यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया। कुछ यूजर्स ने जहां प्रीति की गलती की तरफ ध्यान दिलाया, वहीं कुछ यूजर्स ने इसके लिए प्रीति को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Series preity not match
— Lakhbir Singh (@100000bir) January 7, 2019
Not a test match. India is the first Asian team to win a test series down under.
— Saransh Swarup (@panda_saransh) January 7, 2019
Half knowledgable very dangerous not the first team to win Test match madam first team to Win Test series Test matches have been won in past also
— Miheer Shah (@MiheerShah79) January 7, 2019
बता दें कि सोमवार को सिडनी टेस्ट का पांचवा दिन था। भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार थी, लेकिन बारिश के चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और आखिरकार अंपायरों ने मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 71 साल का सूखा खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने वाली पहली टीम बनी। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए सीरीज बराबर कर दी। मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रेष्ठता साबित करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। सिडनी में चौथे टेस्ट के ड्रॉ होते ही भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की जीत के हीरो चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह रहे। पुजारा ने सीरीज में तीन शतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बनकर उभरे हैं।