हमेशा ही किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के यूथ विंग के अध्यक्ष के साथ ली गई एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल यूथ विंग के अध्यक्ष प्रबल पीएस जुदेव ने ट्विटर पर सरदेसाई के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा था, ‘वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ मुलाकात हुई। बहुत ही अक्लमंद इंसान हैं। धन्यवाद सर!’ प्रबल के इस ट्वीट के सहारे सरदेसाई ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘सर, आप बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष हैं! यहां ट्विटर पर कुछ ऐसे ‘दोस्त’ हैं, जिन्हें शायद आपका ऐसा कहना पसंद नहीं आएगा।’ सरदेसाई के इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। किसी ने कहा कि वह इस तरह की बात कहकर प्रबल को शर्मिंदा कर रहे हैं, तो वहीं किसी ने कहा कि शायद प्रबल अपने बॉस से इस फोटो को पोस्ट करने से पहले इजाजत लेना भूल गए।
Met with senior journalist @sardesairajdeep such a great conversationalist and an intellect. Thank you sir !!! pic.twitter.com/GAoUl7yYef
— Prabal P.S. Judev (@prabaljudev) December 2, 2017
Sir, you are Head of BJP youth wing! There are ‘friends’ on twitter who won’t like you to say this! https://t.co/m1zFhVIX6j
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 2, 2017
Ab sir kyu bechaarey ko embarass kar rahe ho.
— Harjit Saluja (@getlucky1967) December 3, 2017
Prabal forgot to take permission from his bosses before posting this message. Forgive him.
— Coffee Wala (@newindianfirst) December 3, 2017
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष के ट्वीट पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा है कि उन्होंने ऐसी फोटो डालकर खुद का नाम खराब किया है तो वहीं कुछ लोगों ने राजदीप को अक्लमंद कहने वाली बात को मजाक बताया है।
Kyo naam kharab kr Raha hai bhai apna
— Churan Wale BAB(@ChoorranBaba) December 2, 2017
Good joke
— Ramanathan KS (@ramanathanks) December 2, 2017
Sir ji party change karlo. BJP people also praising you now.
— Just Asking (@EkBathBathao) December 3, 2017
बता दें कि पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कुछ दिनों पहले ही अपने एक ब्लॉग में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने पार्टी को सत्ता की भूखी बताया था। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित अपने लेख में राजदीप ने तृणमूल कांग्रेस के मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर उंगली उठाते हुए लिखा था, ‘बीजेपी ने राजनीतिक गठजोड़ के लिए ज्यादा व्यावहारिक रास्ता चुना है। निर्विवाद सत्ता की अपनी भूख में बीजेपी अपने राजनीतिक विस्तार की राह में किसी भी नैतिक बाधा को नहीं आने देना चाहती। चाहे वो पूर्वोत्तर हो जहां बीजेपी ने पार्टियां तोड़कर सरकार बनाने में गुरेज नहीं किया या गोवा जहां पार्टी ने चुनाव में दूसरे नंबर पर आने के बावजूद रातों रात गठबंधन करके सरकार बना ली या तमिलनाडु जहां पार्टी सभी राजनीतिक विकल्प खुले रखे हुए है, संदेश साफ है कि बीजेपी राष्ट्रीय राजनीति में अपने रसूख का इस्तेमाल सत्ता पाने में करने से हिचकिचाएगी नहीं।”

