प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके से चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कल्याण ज्वैलर्स की एक शॉप में 3-4 महिलाओं ने सेल्स मैन को अपनी बातों में उलझाकर 14 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इन महिलाओं ने सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही 14 लाख की ज्वेलरी को उड़ा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों को साथ लेकर आई थीं महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, ज्वेलरी शॉप में यह महिलाएं अपने साथ बच्चों को लेकर आई थीं ताकि किसी को उन पर शक भी न हो। एक महिला ने ज्वैलरी खरीदने के बहाने सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाया जबकि अन्य महिलाएं पास में ही गहनों वाले काउंटर के पास लगी कुर्सियों पर बैठ गईं। जब सेल्समैन दूसरे ग्राहकों को गहने दिखाने में बिजी हो गया तो मौका पाकर एक महिला ने सोने की ईयररिंग से भरा डिस्प्ले पैड उठा लिया और दूसरी महिला को शॉल में छिपाने के लिए दे दिया।
दुकान के मालिक को कब पता चला चोरी का?
कल्याण ज्वेलर्स की इस दुकान में चोरी होने के कई घंटे बाद दुकान के मालिक को इसका पता चला। दरअसल, दुकान बंद करने के समय जब गहनों के स्टॉक का मिलान किया गया तो चोरी की वारदात का पता चला। इस दौरान एक डिस्प्ले पैड कम मिलने पर हड़कंप मच गया। तुरंत जब शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो महिलाओं की इस करतूत का पर्दाफाश हुआ। फुटेज देखने के बाद पता चला कि शोरूम के अंदर यह महिलाएं सिर्फ 14 मिनट रुकी थीं और इसी दौरान उन्होंने 14 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया।
दुकान के मालिक ने 4 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुट गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी के पकड़े जाने की जानकारी नहीं है।
