चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कभी कांग्रेस के साथ जाने की तैयारी करने वाले प्रशांत किशोर अब उस पर ही तंज कसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल में ही कांग्रेस को डूबता जहाज तक कह दिया। एक समाचार चैनल पर पहुंचे प्रशांत किशोर से कई तरह के सवाल किए गए। जिसका उन्होंने जवाब दिया

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने प्रशांत किशोर से सवाल किया कि आप नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं, कांग्रेस को सत्ता में लाना या फिर अपनी पॉलीटिकल पार्टी बनाना? आपकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा क्या है? प्रशांत किशोर ने इसके जवाब में कहा, ‘ मेरी ऐसी कोई राजनैतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, जीवन के बारे में इतना कुछ लंबा नहीं सोचता हूं। मैं इतनी महत्वाकांक्षा रखता हूं कि बिहार की राजनीति में कुछ परिवर्तन हो।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले 15 सालों में बिहार देश के विकसित राज्यों में गिना जाए। पत्रकार ने प्रशांत किशोर से पूछा कि बिहार किसी राजनीतिक आंदोलन पर क्यों यकीन कर ले? इससे पहले उसे जब कई बार छला गया है? प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे लगता है, बिहार में पिछले 25 सालों में कोई सामाजिक आंदोलन हुआ है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और सुशील मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब जेपी आंदोलन के बाद ही आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जेपी आंदोलन के बाद बिहार में कोई भी इस तरह का सामाजिक आंदोलन नहीं किया गया और ना ही उसके लिए कोई प्रयास किए गए। अगर ऐसा हुआ होता तो बिहार में कुछ और बेहतर नेता सामने आ पाते। इस दौरान प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कैसे संतुलन बैठाते हैं, क्योंकि आपकी पत्नी और बच्चे भी हैं?

प्रशांत किशोर ने बताया कि वर्क लाइफ बैलेंस में मेरा बहुत यकीन नहीं है लेकिन अगर आज मैं दोनों जगहों पर बैलेंस बनाकर रखता हूं तो उसमें मेरी पत्नी का बेहद सहयोग है। वह हमेशा इस बात को समझती हैं कि किस तरह से बर्ताव करना है। बेटा अभी बहुत छोटा है तो उस पर ज्यादा क्या कहा जाएगा। वहीं प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी 2024 में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह कोई भविष्यवक्ता नहीं है जो इसके बारे में बता देंगे।