चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के साथ न जाने के बाद उन्होंने ऐलान किया है कि वह बिहार में 2 अक्टूबर से पदयात्रा निकालेंगे। इसके जरिए वह बिहार के लोगों से मुलाकात करेंगे। टीवी इंटरव्यू पर अक्सर ही राजनीति की बात करने वाले प्रशांत किशोर ने हाल में ही अपनी पत्नी और बच्चों पर भी बात की।
एक टीवी इंटरव्यू पर पहुंचे प्रशांत किशोर से पत्रकार ने सवाल किया, ‘पर्सनल और पॉलीटिकल जीवन के बीच सब कुछ सही कैसे रखते हैं?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि वर्क लाइफ बैलेंस में मेरा बहुत यकीन नहीं है लेकिन अगर मैं अपने जीवन में बेहतर हूं तो उसने मेरी पत्नी का पूरा सहयोग रहता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात की शिकायत नहीं करती हैं कि मैं उन्हें वक्त नहीं देता हूं।
प्रशांत किशोर ने बताया कि बेटा बहुत छोटा है लेकिन फिर भी थोड़ी बहुत दिक्कत आती है। परिवार के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया कि अगर मैं कुछ कर पा रहा हूं तो उसमें मेरे परिवार का बेहद सहयोग है। अगर इस राह में परिवार और पत्नी का सहयोग नहीं होगा तो कैसे आगे बढ़ पाएंगे। प्रशांत किशोर ने बताया, ‘वह हमेशा ही घर में परिवार के साथ राजनीति की बात नहीं करते हैं, ऐसा बहुत कम मौका होता है, जब वह परिवार के साथ बैठकर राजनीति पर चर्चा करते हैं।’
2 अक्टूबर से बिहार में शुरू होने वाली अपनी पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि मैं जनता से केवल इतना कहना चाहता हूं, अगर मेरे काम को लेकर लोगों के मन में शंका है तो उसे बनाए रखिए। मुझे मेरे द्वारा किए जा रहे कामों पर जज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरे काम में की आलोचना की जाएगी तो मैं उससे सीखने का ही प्रयास करूंगा। इस इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर से सवाल किया गया कि क्या 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापसी करेंगे?
प्रशांत किशोर ने इस सवाल पर कहा कि मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं। वहीं कांग्रेस नेतृत्व पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से वर्तमान के समय में कांग्रेस के नेतृत्व की कमान गांधी परिवार के हाथ में ही होनी चाहिए। प्रशांत किशोर से पत्रकार द्वारा यह भी पूछा गया कि क्या वह नरेंद्र मोदी को हराने की महत्वाकांक्षा रखते हैं? इसके जवाब में उनकी ओर से कहा गया कि वह किसी को हराना नहीं चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों छोटी-छोटी गोष्ठियों के जरिए बिहार के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।