श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने लव जिहाद को लेकर कहा कि इसके जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। इसके साथ उनकी ओर से वादा किया गया कि एक हिंदू लड़की के बदले में 10 मुस्लिम लड़कियां फंसाओ। आपको सुरक्षा और रोजगार हमारी ओर से दिया जायेगा। प्रमोद मुथालिक द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए।
प्रमोद मुथालिक ने लव जिहाद पर कही यह बात
प्रमोद मुथालिक ने लव जिहाद पर कहा कि मैं यहां के युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं। अगर हमारी एक हिंदू लड़की जाती है, तो हमें 10 मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार प्रदान करेगी। मैं नहीं लेकिन हमलोग भी लड़कियों को रिझाने के बारे में जानते हैं। लव जिहाद में हमारी लड़कियों का शोषण होता है।
प्रमोद मुथालिक के बयान पर भड़के लोग
सोशल एक्टविस्ट योगिता भयाना ने प्रमोद मुथालिक पर भड़कते हुए लिखा,”ये कैसे समाज का निर्माण करना चाहते है? इस तरह के मानसिकता वाले लोग की वजह से रेप जैसी घिनौनी अपराध को बढ़ावा मिलता है और यह अभी भी आज़ादी से घूम रहा है क्यों? @VividhaOfficial नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हर टाइम लड़कियों को दबोचो… यही काम रह गया है इन धर्म के ठेकेदारों का। @puneetsinghlive नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि प्रधामनंत्री जी क्या इसी न्यू इंडिया की कल्पना कर रहें थे?
@Ritugurjar111 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- गले में भगवान राम के नाम का भगवा पट्टा डाल कर लड़कियो के लिए ओछी बातें करने वाले इस घटिया मानसिकता के लफंगों को देखकर भगवान राम भी दुःखी ही होंगेI @Arpan नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मुंह में राम और दिमाग में जहर। @Rameshyadav0033 नाम के एक ट्विटर हैंडल से पूछा गया,”ऐसे लोगों को कौन सरंक्षण देता है। जिनका काम ही नफ़रत फैलाना है?”
@ysk_brz नाम के एक यूजर ने लिखा- आजकल इस टाइप के लोगो के बहुत उल्टे सीधे बयान आने लगे है। लगता है सामने चुनाव है और ये सब इनकी तैयारी है। बाकी महिलाओं और बच्चियों के प्रति इन लोगो की क्या सोच है ये सभी देशवासी लगातार देख ही रहे है। @ankussh नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि पता नहीं कैसे श्री राम ऐसे व्यक्ति को अपने नाम का प्रयोग करने देते हैं?