Viral Video: गरीबी जो ना करा दे… सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर किसी भी मन पसीज जाए। एक छोटा बच्चा मजदूरी कर रहा है। वह मजदूरी करते हुए इतना थक गया है कि जिस सजावट के खंबे को वह ढो रहा है उसी को पकड़ कर सो गया है। वह खंबे पर सिर टिकाकर थकान के मारे गहरी नींद में सो गया है। लोग उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं मगर वह इतनी गहरी नींद और थकान में है कि उसे होश ही नहीं है।

इतना जगाने के बाद भी उसकी नींद नहीं खुल रही है, एक शख्स उसके गाल में थपकी देता है और उसके शरीर को झटके में खींचता है इसके बाद लड़का अचानक जग जाता है और डर जाता है। वह उस समय मजदूरी कर रहा है और उसे नींद लग जाती है, उसे लगता है कि अब उसे डांट सुनने को मिलेगी। इसलिए वह घबरा जाता है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपनी जान के साथ खिलवाड़ न करें, महिलाएं पैड का इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से करें चेक, इस लड़की ने जो देखा, फटी रह गईं आंखें

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कलेजा फट गया है, कई लोगों को बच्चे की हालत में दया आ रही है। बता दें कि वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि भारत में 5-14 वर्ष की आयु के लगभग 10.1M कामकाजी बच्चे हैं। इस पोस्ट को एक्स पर @SurrbhiM नामक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है। लोगों का कहना है कि असली संघर्ष तो यही दिखता है।

शहर में मजदूर के नाम से जाने जाना वाला शख्स अपने घर का राजा बेटा निकला, पहुंचा गांव तो ऐसे हुआ स्वागत, Viral Video देख भावुक हुए लोग

एक यूजर ने लिखा है, बच्चों को इस हालत में देखकर बहुत दुख हुआ।’दूसरे का कहना है कि और डेटा कहता है कि उन्होंने अत्यधिक गरीबी हटा दी? तीसरे ने का कहना है कि नहीं, नहीं.. महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है और उन्हें अवैतनिक श्रम कराया जाता है..!! नारीवाद के अनुसार वह आज भी विशेषाधिकार प्राप्त हैं। एक अन्य का कहना है कि सचमुच दिल दहला देने वाला! हृदयहीन मूर्खों द्वारा नासमझीपूर्ण कृत्य।

वहीं एक ने लिखा है, मेरा भारत इतना अच्छा है, आइए 2047 सनातन भारत का लक्ष्य रखें। दूसरे शख्स का कहना है कि लोग भाषा, धर्म, जाति, मूल के बारे में लड़ेंगे..लेकिन इस देश में असली मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा, क्योंकि असली मुद्दे के लिए उन्हें स्वार्थी न होने और इंसान के रूप में सोचने की आवश्यकता होगी।

आप भी देखें दिल चीर देने वाला यह वायरल वीडियो-