‘मम्मी ये क्या बना दिया…’, अमूमन हम सभी ने कभी ना कभी ऐसा कहा ही होगा। कई बच्चों की तो आदत होती है कि खाना देखते ही उनके नखरे शुरू हो जाते हैं। उनकी मां उन्हें खाना खिलाने के लिए परेशान रहती हैं, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहते हैं कि मुझे ये नहीं खाना, वो नहीं खाना।

खाना को लेकर नखरे करना तो छोड़ ही देंगे

बच्चों के नखरे को झेलकर मां परेशान तो होती है पर एक शब्द नहीं कहती। उल्टे उन्हें किसी भी तरह खाना खिला देने की तरकीब निकालते रहती है। हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप खाना को लेकर नखरे करना तो छोड़ ही देंगे। या ऐसा करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।

इंस्टाग्राम पर its_cop_ajay112 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा खुद ही स्कूल जाने के लिए अपना टिफिन पैक कर रहा है। वो पहले डब्बे में चावल डालता है और फिर सब्जी लेने के लिए कड़ाही पर ढकी थाली हटाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाही में सब्जी नहीं है। ऐसे में वो पास में रखे नमक के डब्बे से नमक लेता है और तीन-चार हरी मिर्ची रखकर टिफिन बंद कर लेता है। फिर बिना किसी शिकायत के बस्ता उठा कर स्कूल चल देता है।

वीडियो ने इंस्टा यूजर्स को कर दिया भावुक

इस वीडियो ने इंस्टा यूजर्स को भावुक कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इमोशनल कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,”यह हालत मुझ पर भी बीत चुका है भाई मैं जानता हूं गरीबी क्या होता है।”

दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, “बेटा इस गरीबी को सिर्फ पढ़ लिखकर, कामयाब बनकर हराया जा सकता है। आप कामयाब होगे तो फिर सब आपके साथ होंगे वो भी जो आपके बुरे दिन में कभी आपके साथ नहीं खड़े हुए।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही भावुक करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो ने मां के प्रति मन में बसे सम्मान को और बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर…