पब्लिक की नजर में अधिकतर पुलिसवालों की छवि खराब होती है। पुलिसवालों को अपनी वर्दी का रौब जमाते हुए खूब देखा और सुना जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस की अच्छी इमेज को दर्शाता है। इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिसवाले ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए यह संदेश दिया है कि इंसान ही इंसान के काम आता है और वह उसका सबसे बड़ा मददगार होता है।

जब पुलिसवाले ने बेचनी शुरू की चाय

वायरल वीडियो किसी ट्रेन के अंदर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चायवाला चाय बेच-बेचकर थक जाता है और ट्रेन में ही वह सीट पर बैठकर सो जाता है। तभी वह पुलिसवाला वहां आता है और चायवाले को सोता देख वह उसकी चाय की केतली लेकर ट्रेन में चाय बेचना शुरू कर देता है।

नन्ही उम्र में जिम्मेदारियों के बोझ… लोकल ट्रेन में पापड़ बेचती बच्ची का Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स, कहा – गरीबी सबकुछ सिखा देती है

लोगों के दिल को छू गया वीडियो

थोड़ी देर के बाद चायवाले की आंख खुलती है तो वह अपनी चाय की केतली को गायब देख चौंक जाता है। वह सोचता है कि उसकी चाय की केतली कहां चली गई, लेकिन तभी वह अपनी केतली के साथ उस पुलिसवाले को चाय बेचते हुए देख लेता है। इसके बाद पुलिसवाला चायवाले के पास आता है और उसे गले लगाता है। इसके बाद उसको चाय के पैसे देता है, लेकिन चायवाला पैसे लेने से इनकार कर देता है। यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

जनसत्ता इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता। ट्विटर पर इस वीडियो को @MumbaichaDon नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 1.2 मिलियन (12 लाख) लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है- कुछ लोग इसे एक्टिंग कहेंगे, लेकिन ठीक है यह एक्टिंग कुछ सिखाती है, इस वीडियो के जरिए यहीं संदेश देने की कोशिश की गई है कि सभी की मदद जरूर करें।

मां से बढ़कर कोई योद्धा नहीं, धान की रोपनी करती दिखी महिला, पास ही गमले में तैर रही बच्ची का ऐसे रखा ख्याल, Viral Video देख लोगों ने किया सैल्यूट

यहां देखें वायरल वीडियो