अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हुई। इसके बाद से ही ट्रैफिक नियम पालन ना करने वाले, ओवर स्पीडिंग और स्टंट करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई करने का दबाव था। हालांकि अब अहदाबाद पुलिस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस सड़क के बीच में युवकों की पिटाई करती दिखाई दे रही है।
बीच सड़क पर अहमदाबाद पुलिस ने की पिटाई
बताया जा रहा है कि वीडियो अहमदाबाद का है। दावा है कि जिन युवकों की पुलिस पिटाई कर रही है, उन पर आरोप है कि वह गाड़ी काफी स्पीड से चला रहे थे, जिससे गाड़ी पलट गई। इस घटना में कुछ लोगों की जान बाल-बाल बची थी। पुलिस ने सबक सिखाने के लिए उसी सड़क पर कार सवार लोगों को लेकर पहुंची। बीच सड़क पर उनकी पिटाई की और इसका वीडियो बनवाया, इसी वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर पुलिस की आलोचना हो रही है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@WasiuddinSiddi1 ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या किसी व्यक्ति को पुलिस इस तरह सार्वजनिक जगह पर सजा दे सकती है?” @achlendra ट्विटर यूजर ने लिखा, “अहमदाबाद के मणिनगर में ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोपियों को पुलिस ने कुछ इस तरह से सबक सिखाया। क्या ट्रैफिक सुधार का यह मॉडल पूरे देश में लागू किया जा सकता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पिटाई वाली वीडियो देख कर मुझे बहुत बुरा लग रहा था पर क्यों पिटाई हुई जान कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। लग रहा है कि 2-4 और लगाने चाहिए थे।
प्रतीक जैन ने लिखा, “निःसंदेह तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए। इन लोगों पर कानूनी कार्यवाही हो, मुकदमा दर्ज हो, जुर्माना वसूला जाये, सख्त हिदायत दी जाये लेकिन इस तरह से सार्वजनिक रूप से मारपीट करना गलत है।” एक अन्य ने लिखा, “यहां कुछ भी ठीक नहीं है। कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने वाले बन रहे हैं। पुलिस वालों को न्याय व्यवस्था पर इतना भरोसा नहीं है कि वे खुद ही भीड़ बन जाते हैं।”
बता दें कि जिन युवकों की पिटाई की जा रही है, उनपर गाड़ी तेज स्पीड से चलाने का आरोप है। इससे गाड़ी पलट गई और इस दुर्घटना में सड़क के किनारे बैठे कुछ लोगों की जान जाते-जाते बची थी। पुलिस ने गाड़ी सवार लोगों को लेकर उसी सड़क पर पहुंची और पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग पुलिस की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस कार्रवाई को जायज ठहरा रहे हैं।