Police Officer Viral Video: हमारे देश में ऐसे लोगों की जरूरत है, ऐसे पुलिस अधिकारियों को सैल्यूट है जो अपना फर्ज निभाते हुए इंसानियत को जिंदा रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल को छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग अम्मा पुलिस अधिकारी के ऑफिस के अंदर आती हैं। उनके हाथ में एक थैला है, अधिकारी अपनी सीट से उठकर अम्मा को बड़े आदर के साथ कमरे के अंदर अम्मा को कुर्सी पर बिठाते हैं। अम्मा बड़े ही स्नेह के साथ उनके हाथ में एक काले रंग का थैला रख देती हैं, जो वे अपने गांव से खास उनके लिए बनाकर आई हैं। एक तरह से यह एक मां की ममता है, आशीर्वाद है।
अधिकारी प्रेम से अम्मा का हाल-चाल पूछते हैं फिर थैला खोलना शुरू कर देते हैं। इस बीच अम्मा कई बारअधिकारी के सामने हाथ जोड़ लेती हैं, वे ऐसा करने से मना करते हैं। इसके बाद जो होता है वह सोशल मीडिया पर वायरल है।
अधिकारी थैला देखकर खुश हो जाते हैं, वे अम्मा को कुर्सी पर बैठाकर तुरंत पूछ पड़ते हैं कि हमरे लिए लाई हो। अम्मा अपनी भाषा में कहती हैं कि और का तोहरे खातिर लाए हैं बनाकर। वे थैला खोलकर देखते हैं फि कहते हैं अमावट है, बनाती हो…आप बनाती हो इसे, खा लें इससे…अम्मा जवाब देती हैं कि औऱ नहीं तो का… अधिकारी फिर पूछते हैं पेट भर जाता है, आप नहीं खाओगी… हमरे लिए लाई हो, बहुत अच्छा लग रहा है, अब हम आपको का खिलाएं इसके बदले? इस पर अम्मा कहती हैं कि ना-ना कुछ नहीं, हम कुछ नहीं… अधिकारी कहते हैं अच्छा… कुछ नहीं खाओगी। ठीक है, फिर वे खाना शुरु कर देते हैं।
अधिकारी को खाता हुआ देखा अम्मा खुश हो जाती हैं, उनके चेहरे का भाव सिर्फ देखकर महससू किया जा सकता है, लिखा नहीं जा सकता है। किसी गरीब की दौलत उसकी इज्जत होती है, उससे कोई अधिकारी प्रेम से बात कर ले, बुजुर्ग मां के हाथों के बनी अमावट खा ले, यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है। इस अधिकारी ने एक मां की ममता को समझा और उन्हें आदर देकर उनका आशीर्वाद पा लिया।
इसके बाद अधिकारी, अम्मा को बड़े ही सम्मान के साथ कमरे के बाहर छोड़ने के लिए कुर्सी से उठकर ले जाते हैं। इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नामक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है, लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो आपकी क्या राय है?
देखें वायरल वीडियो-