Snake in Jasidih – Vasco-da-Gama Weekly Express: जहरीले जीव सांप से अमूमन हर किसी को डर लगता है। कहीं खुले में सांप दिख जाए तो डर के मारे लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं। वे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। हालांकि, जब भागने की जगह ही ना हो तो लोग क्या करें। ऐसी ही स्थिति बीते दिनों 17322 जसीडीह – वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस में पैदा हो गई, जब ट्रेन की एसी-टू की बोगी में जहरीला सांप दिखा।
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है
घटना से संबंधित वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अंकित कुमार सिन्हा नाम के शख्स ने शेयर किया है और पूरे मामले में आईआरसीटीसी और रेलवे मंत्रालय को संज्ञान लेने को कहा। साथ ही उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग करके मामले संज्ञान लेने की अपील की। कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आपके त्वरित एक्शन की उम्मीद करता हूं।
अंकित ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 21 अक्टूबर को ट्रेन -17322 (जसीडीह से वास्को डी गामा) में बर्थ पर सांप पाया गया। यह शिकायत मेरे माता-पिता की ओर से है जो AC 2 टियर की बोगी A2 में 31 और 33 बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। कृपया तत्काल कार्रवाई करें।
यात्री की शिकायत पर रेलवे ने तुरंत संज्ञान लिया और यात्रा संबंधी जानकारी मांगी। इसके बाद मामले को डीआरएम हुब्बली और रेलवे के रांची डिविजन को ट्रांस्फर कर दिया।
अमित ने एक्स पर दो वीडियो शेयर किए हैं
अंकित ने एक्स पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि जहरीली सांप ट्रेन की लोअर-बर्थ के कोने में दुबक कर बैठा हुआ है। वहीं, दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने उस सांप को पकड़ लिया है। शख्स की हाथ में सांप छटपटा रहा है। शख्स ने चादर में लपेट कर सांप को पकड़ा हुआ है। वहीं, इस दौरान अन्य लोग डरे सहमे दिख रहे हैं।