कवि कुमार विश्वास अपनी टिप्पणियों और तंज को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कुमार विश्वास ने कटाक्ष किया है, उन्होंने कमलनाथ पर भी तंज कसा है। कुमार विश्वास ने कहा कि मध्य प्रदेश में समझ ही नहीं आता है कि कौन किस दल का विधायक है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
कुमार विश्वास ने ऐसे ली चुटकी
कुमार विश्वास ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले कमलनाथ आए, फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए। जो लोग आगे बैठे हुए हैं, यदि मैं नहीं जानता तो वो लोग मुझे क्षमा करें। यहां पर कौन-किस पार्टी का विधायक है, यह भी पता नहीं चलता। पिछली बार इधर मिले, अगली बार आए तो उधर मिले। इतना ही नहीं, कुमार विश्वास ने लाडली योजना को लेकर भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी चुटकी ली है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। @BabelePiyush यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास ने खोल दी शिवराज जी की लाड़ली लक्ष्मी योजना की पोल। इतनी मत फेंको कि हर मंच पर उपहास हो। अभिषेक उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि कवि हृदय है, पर हर बार कुछ प्रश्नचिन्ह छोड़ जाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कमलनाथ से ज्यादा तो सिंधिया को धरा है।
चेतन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि देश का मनोरंजन रुक जाता अगर केजरीवाल जी एक राज्यसभा दे दिए होते। संजय त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि अपने कटाक्ष से गजब का हास्य उत्पन्न करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास जी ने गजब का घेरा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास तो अपने ऐसे ही कटाक्ष को लेकर प्रसिद्ध हैं, हालांकि उन्होंने इस बार तो गजब का हमला बोला है।
वही लाडली योजना पर चुटकी लेने पर कुमार विश्वास पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा, “आपने लाडली लक्ष्मी योजना का मजाक उड़ाया। यह लाडली लक्ष्मी योजना का नहीं तमाम बहनों का मजाक है। आपने अपने कॉलेज जीवन में जो किया है वही आपको दिखाई देता है सावन के अंधे को सब हरा हरा दिखाई देता है।”