प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनर्जेटिक रहने को लेकर अक्सर बातें होती है। कहा जाता है कि पीएम मोदी रोजाना 18 घंटे काम करते हैं। हर किसी के मन में यह जानने की इच्छा रहती है कि आमतौर पर लोग 8-10 घंटे की नौकरी करके थक जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी कैसे नहीं थकते। सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है। हालांकि हम आपको बता दें कि यह सिर्फ एक फनी वीडियो है, जिसमें पीएम मोदी के कुछ अंशों को दिखाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या कुछ कहा गया है।
इस फनी वीडियो की शुरुआत में एक शख्स पीएम मोदी से पूछता है कि मोदी जी आपसे मेरा पहला सवाल है- “आप इतना कैसे फेंक लेते हो, थोड़ा इस बारे में ज्ञान दीजिए।” इसका जवाब आता है- वो मेरी रुटीन लाइफ है। वो आज से नहीं है बचपन में हम आरएसएस में जाते थे वहीं से ट्रेनिंग हुई। वीडियो में दिखाई देने वाला कॉमेडियन दूसरा सवाल पूछता है कि आप इतनी विदेश यात्राएं करते हैं। आपको ऐसा नहीं लगता कि दो तीन प्लेन और खरीद लेने चाहिए। इस पर जवाब आता है- ये तो तुरंत होने वाले काम है। इस फनी वीडियो में कुछ इसी तरह के सवालों और जवाबों का जिक्र किया गया है।
इस वीडियो को Unofficial PMO India नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। साथ ही वीडियो का टाइटल “Modi’s Exclusive Interview with Abhishek Mishra” दिया गया है। 22 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस फेसबुक पेज पर कुछ और वीडियो भी शेयर किए गए हैं। इस वीडियो को लेकर आलोचनाएं हो रही हैं। लोग इस पेज और पेज एडमिन की निंदा कर रहे हैं।
