प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 दिसंबर को नागपुर (Nagpur) पहुंचे थे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ मेट्रो की सवारी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी के लिए नागपुर मेट्रो की फ्रीडम पार्क पर अपना टिकट खुद खरीदा। इस बीच उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। बच्चों के साथ पीएम का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ तो लोग सवाल करने लगे कि रविवार को कौन स्कूल जाता है।

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ की सवारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह बच्चों से बातचीत भी करने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने पीएम पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया है।

सपा नेता ने पूछे ऐसे सवाल

मेट्रो में स्कूली बच्चों से बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर कर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने सवाल किया कि, “आज संडे के दिन कौन सा स्कूल खुला है? सपा नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर ज्यादातर लोगों ने लिखा कि किसी विशेष प्रोग्राम के लिए अपने स्कूल के प्रतिनिधित्व के लिए संडे को भी स्कूल खोला जाता है।”

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि रविवार को बच्चों की स्पेशल क्लास होगी। पत्रकार हिमांशु झा ने कमेंट किया की छुट्टी तो 15 अगस्त को भी होती है लेकिन लाल किले पर बच्चों की स्पेशल अरेंजमेंट की जाती है। कांग्रेस नेता अमन दुबे ने कटाक्ष कर लिखा कि, “संडे को भी बच्चे स्कूल जाते हैं क्या?” मयंक सक्सेना नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – भाई संडे को कौन स्कूल जाता है? ऐसे काम केवल पीएम मोदी ही करा सकते हैं।

सुमित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई संडे को भी स्कूल? बीजेपी वालों थोड़ा तो अब स्क्रिप्ट बदल दो, कब तक पुरानी स्क्रिप्ट से काम चलाते रहोगे? शेख मोहम्मद नाम के एक टि्वटर हैंडल द्वारा कमेंट आया कि कौन सा स्कूल रविवार को भी खुलता है? बीजेपी वाले कुछ भी कर सकते हैं। वेद नायक नाम के एक यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करते हैं, ” अब तो रविवार को भी स्कूल खुलने लगे हैं, देश को कितना विकास चाहिए।”