प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बहन बसंती बेन पति हसमुख के साथ सीएम योगी की बहन शशि देवी से मुलाकात करने पहुंचीं। इस मुलाकात की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचीं थीं।

सीएम योगी की बहन से मिलीं पीएम मोदी की बहन

पीएम मोदी की बहन श्रावण मास में नीलकंठ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन करने उत्तराखंड पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज से भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सीएम योगी की बहन से भी मिलने पहुंच गईं।

खूब शेयर किया जा रहा वीडियो

दोनों के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई, गले मिले और परिवार का कुशलक्षेम भी जाना। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की बहन और सीएम योगी की बहन के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर लोग शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ” 2 बहनें… एक का भाई PM ,, दूसरी का CM, नीलकंठ में PM मोदी जी की बहन बसंती बेन की मुलाकात CM योगी जी की बहन शशि देवी से हुई। दोनों को अपने भाइयों पर गर्व है, और दोनों ही अपने भाइयों की ही बातें हो रही होंगी?” एक अन्य ने लिखा, “क्या देश में किसी नेता का परिवार ऐसी भी जिन्दगी जी रहा है? मोदी जी 2 बार से प्रधानमंत्री हैं मगर परिवारवालों को कभी भी कोई राजनीतिक फायदा नहीं पहुंचाया हैं और ऐसा ही योगी जी ने भी किया हैं।”

एक यूजर ने लिखा, “दोनों परिवार के बीच क्या सादगी है? हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर!” शिशिर ने लिखा, “योगी जी की बहन किसी के साथ फोटो वीडियो शूट नहीं कराती हैं, लेकिन जब बात पीएम मोदी की बहन की हो, तो इनकार वाजिब नहीं।” @Mritunj7272 यूजर ने लिखा, “अरे कोई लाव लस्कर नहीं है? ओहो ये तो मोदी जी और योगी जी की बहने हैं।”