कहा जाता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं। यही नहीं वो पूरे दिन (24 घंटे में) सिर्फ 3-4 घंटे सोते हैं। यात्रा के दौरान पीएम मोदी समय बचाने के लिए होटल के बजाए प्लेन में आराम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिन प्रतिदिन के शेड्यूल को देखा जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई प्रधानमंत्री कितना काम करते हैं। आमतौर पर सामान्य आदमी एक दिन में 8 से 9 घंटे की शिफ्ट या नौकरी करता है और उसी थक जाता है, लेकिन पीएम मोदी 18 घंटे काम करते हैं, लेकिन फिर भी एनर्जेटिक और देंशन फ्री दिखाई देते हैं। ट्विटर पर एक महिला ने पीएम मोदी के एक दिन शड्यूल पोस्ट किया है कि वह कितना काम करते हैं।
नीतू गर्ग नाम की महिला ने ट्विटर पर लिखा- हम अपने काम के तनाव को लेकर चिंतित हैं जबकि पीएम मोदी के शेड्यूल पर नजर डाले जो कि उनका हर दिन का शेड्यूल होता है। महिला ने पीएम मोदी के एक दिन का शेड्यूल भी पोस्ट किया है, यह शेड्यूल उस दिन का है, जिस दिन ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री टर्नबुल अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे। पीएम मोदी के दिन की शुरुआत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक से शुरू होती है। उसके साथ पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में शामिल होता है। फिर उनसे और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हैं। दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद वह ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं।
While we are busy cribbing about our work stress, just have a look our PM @narendramodi 's schedule which is just another day for him!
? pic.twitter.com/vmdJNufezY— Neetu Garg (Modi Ka Parivar) (@NeetuGarg6) April 11, 2017
How can working for 125 crore Indians be stressful? It is very satisfying. https://t.co/gDw9HrzjFM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2017
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो में सफर किया। इसके बाद उनके साथ अक्षरदाम मंदिर गए। इन सबके चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर भाषण दिया। इसके बाद एनडीए गठबंधन में सहयोगी दलों के नेताओँ के साथ आधी रात तक मीटिंग की।
इस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रि-ट्वीट किया और बताया कि इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी वह कैसे तनावग्रस्त नहीं होते। उन्होंने लिखा- “125 करोड़ भारतीयों के लिए काम करना कैसे तनावपूर्ण हो सकता है? यह बहुत संतोषजनक है।” पीएम मोदी 125 करोड़ की आबादी के लिए काम करके खुशी महसूस करते हैं।