प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहै है। इस वीडियो में पीएम मोदी से एक लड़की ने पूछ लिया कि आप इतने स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं..आपका डिजायनर है कौन? पीएम मोदी और बीजेपी के फॉलोवर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। दरअसल ये वीडियो तब का है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे। 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के तौर पर इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। रजत शर्मा के साथ इस इंटरव्यू में वहीं दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके कपड़ों और फैशन के बारे में पूछ लिया। लड़की के इस सवाल के जवाब पर मोदी को भी हंसी आ गई। नरेंद्र मोदी ने लड़की को जवाब देते हुए कहा कि मुझे रंगों की थोड़ी बहुत समझ है इसलिए मैं थोड़े अच्छे कपड़े पहन लेता हूं। एक बार फिर से पीएम मोदी का लड़की को दिया गया ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लड़की के सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैंने छोटी उम्र में ही घर छोड़ दिया था। मेरे पास एक झोला था उसी में कपड़े रहते थे। कपड़े भी खुद से धोने पड़ते थे। मेरे पास फुल स्लीव्स के कुर्ते थे। धोने में ज्यादा मेहनत ना लगे और झोले में सारा सामान आसानी से आ जाए इसलिए मैंने खुद से कुर्ते के दोनों बांहों को काट दिये। पिछले 25-30 सालों से ऐसे ही कुर्ता पहनता आ रहा हूं। हां ये बात जरूर है कि मुझे रंगों की थोड़ी बहुत समझ है और परमात्मा ने मुझे ऐसा बनाया है कि मैं किसी भी कपड़े में फिट आ जाता हूं। मोदी ने आगे ये भी कहा कि मुझे इस बात से खुशी हो रही है कि मैं थोड़ा ढंग का दिखता हूं।’ मोदी ने बताया कि मेरा डिजायनर तो कोई नहीं है लेकिन एक टेलर है जो कपड़े सिलकर देता है।