गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है। संसद से लेकर सड़क तक और सोशल मीडिया पर लेकर टीवी चैनलों की डिबेट तक अडानी (Gautam Adani) का मुद्दा छाया हुआ है। इसी बीच कांग्रेस ट्विटर पर लगातार पोस्टर जारी कर पीएम मोदी (Narendra Modi) पर हमला कर रही है। 7 फरवरी को कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि दिन-रात बस एक ही नाम जपते हैं।

कांग्रेस के (Congress Twitter) ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीर में पीएम मोदी ध्यान की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में “आ डा नी” लिखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि दिन-रात बस एक ही नाम जपते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तमाम तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि तुम क्या जाने कि मैडिटेशन और ध्यान किसे कहते हैं? एक यूजर ने लिखा कि कभी बोलते हैं कि एक नाम जपते हैं तो कभी बोलते है कि चुप रहते हैं, एक तो डिसाइड कर लो। @Gujju_Er यूजर ने लिखा कि उनके मुंह से तो हमने कभी अडानी का नाम नहीं सुना लेकिन पिछले 9 साल से कांग्रेस रोज अडानी अडानी करती रही है। @rakeshgnit यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगता है सिर्फ कांग्रेस सुबह, दोपहर, शाम वही नाम जपती रहती है।

एक यूजर ने कांग्रेस के ट्वीट पर लिखा है कि ये हरकतें 2024 में 400 प्लस सीटें दिलवाएगी, यह लिखकर रख लो।
@CABipinThakor यूजर ने लिखा कि आप लोग एक काम तो कर ही सकते हो, जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां से अडानी के खादान, पोर्ट और प्लांट बंद करा ही सकते हो। @SPS191 यूजर ने लिखा कि कोई अराधना कर रहा है, उसका मजाक बनाना देश की सबसे पुरानी पार्टी को शोभा नहीं देता है!

बता दें कि अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने LIC दफ्तरों के बाहर देश भर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं संसद के दोनों सदनों में अडानी के मुद्दे की गूंज सुनाई दे रही है। लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई बाधित हो रही है ! कांग्रेस इसे सरकार की मदद से अडानी का महाघोटाला कह रही है।