प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने मोरबी सिविल अस्पताल में घायल मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। घायल पीड़ितों से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर सामने आई तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।

अस्पताल जाकर पीएम ने घायलों का पूछा हाल – चाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लिया। जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल भी पूछा। अस्पताल आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ घटनास्थल का भी दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मचारियों से भी मुलाकात की।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

राहुल नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि क्या रात भर में पेंटिंग हो नहीं पाई? अनीश नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘मैं चाहता हूं कि मोदी कुछ दिनों के लिए विदेश जाना छोड़ दें, उसकी जगह देश के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करें। उनके आने से कम से कम अस्पतालों का कायाकल्प हो जाएगा। यही उनका देश के लिए योगदान होगा। अरुण नाम के ट्विटर यूजर्स ने सवाल किया, ‘दीवार पर कुत्ते और बच्चों की तस्वीर क्यों लगाई गई है?’

शंकर नाम के एक यूजर ने लिखा कि वाह भाई क्या हाल बदला है, कल क्या हालत थी और आज क्या हो गई। कामिनी झा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको अस्पताल में पेंट की महक आ रही थी या नहीं?’ विनय कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जहां सर के नीचे रखने के लिए तकिया नहीं मिल रही थी, वहां पर पैर के नीचे रखने के लिए नया तकिया मिल गया है।

रविवार की शाम हुआ था हादसा

गुजरात के मोरबी में रविवार यानी 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर बना पुल टूट गया था। हादसे के वक्त इस पुल पर 300 से 400 लोग मौजूद थे। जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद विपक्षी दलों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।