G-20 सम्मिट (G – 20 Summit) के लिए इंडोनेशिया (Indonesia) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बाली में भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच मुलाकात हुई। ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार उनसे मुलाकात की है। इन दोनों नेताओं की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर आई तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
सुशील नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘मोदी जी ऋषि सुनक से सेटिंग करके को होने और वापस मांग लो ना।’ माधुरी नाम की एक यूजर ने सवाल किया – कृपया मुझे बताइए कि आप लोगों ने हिंदी में बात की थी? रविंद्र शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि, ‘आप लोगों ने अगर हिंदी में बात की हो तो उसका ऑडियो जरूर शेयर कीजिएगा।’ हेमंत नाम के यूजर ने लिखा – मैं सोच रहा हूं कि आप लोग बातचीत के लिए कौन सी लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे होंगे?
पंकज नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘मोदी जी पूछ रहे होंगे कि भाई को कोहिनूर कब वापस करोगे?’ शिव प्रकाश यादव नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – मोदी ने जरूर पूछा होगा कि हिंदी आती है क्या? जिसके जवाब में ऋषि सुनक ने कहा होगा कि सॉरी मोदी जी, मुझे तो हिंदी आती ही नहीं। नासिर खान नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री जी, इनसे अपना कोहिनूर वापस मांग लीजिए।’
अरुण भाटी नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि, ‘अरे मोदी जी पूछ लेते की मैच क्यों हरवा दिया?’ जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने यही सवाल किया है कि दोनों नेता हिंदी में बात कर रहे हैं या पर इंग्लिश में? वहीं कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि आप लोग पीएम नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश पीएम से अपना कोहिनूर मांग लेना चाहिए।
पीएम मोदी से मिले ऋषि सुनक
इंडोनेशिया में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का आज पहला दिन है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के कई बड़े नेताओं से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की है। इसी क्रम में उन्होंने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। पीएमओ इंडिया की ओर से तस्वीर साझा कर बताया गया कि पीएम मोदी और ऋषि सुनक में मुलाकात की है।