प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी ने राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई व्यापारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। पीएम मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिस पर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं।

एलन मस्क ने कहा- मैं मोदी का फैन

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला CEO एलन मस्क काफी खुश नजर आ आये। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमारी मुलाकात हो चुकी है तो मैं पीएम मोदी को जानता हूं। इसके साथ ही मस्क ने कहा कि पीएम मोदी से भारत में निवेश को लेकर चर्चा हुई है। सोशल मीडिया पर एलन मस्क के बयान और पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

@imaheshbhavsar नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “एलन मस्क का बयान सुनकर कुछ लोगों के कान फटने को आ गए होंगे। खास तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता इसे नहीं झेल पा रहे होंगे।” @omkarjadhav ने लिखा कि अब तो टेस्ला के ऑफिस के बाहर किसान और पहलवान आंदोलन करने ना पहुंच जाएं। एक अन्य ने लिखा, ‘एलन मस्क जानते हैं कि भारत से फायदा उठाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करना जरूरी है।’

@krishnaitsmyn नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां लोगों का एक तबका अपने विकास को सिर्फ इसलिए नहीं सराहता क्योंकि उन्हें सत्ताधारी पसंद नहीं है।’ @SidBakaria ने लिखा, ‘अब कौन कौन ट्विटर का बहिष्कार करने वाला है?’ @Ashokkshekhawat ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘एलन मस्क, कृपया मोदी जी से मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर भी कुछ बात कर लेना।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद न्यूयॉर्क पैलेस के बाहर मीडिया से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है और वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर एलन मस्क ने कहा कि वह नई कंपनियों का समर्थन करते है और साथ ही यह सुनिश्चित करते है कि भारत को हर प्रकार का लाभ मिले. मैं मोदी का फैन हूं।